जयपुर के इस आर्चरी एरीना में पहुंची देशभर की 400 तिरंदाज खिलाड़ी, राजस्थान की 35 खिलाड़ियों ने भी दिखाया दमखम

Last Updated:April 19, 2025, 10:09 IST
खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट भारत के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे हैं जिनमें राजस्थान की करीब 35 तीरंदाज खिलाड़ी हैं, इन खिलाड़ियों में राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी प्र…और पढ़ेंX
जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज एकेडमी के आर्चरी एरीना में निशाना लगाती खिलाड़ी।
जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज एकेडमी में खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट चल रहा हैं. जहां दूसरी बार जयपुर के इस आर्चरी एरीना में नेशनल आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया हैं. फिर से एक बार जयपुर राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा हैं. यह तीरंदाजी टूर्नामेंट 19 अप्रैल तक चलेगा.जिसका आयोजन राजस्थान तीरंदाजी संघ कर रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत के अलग-अलग राज्यों से 400 आर्चरी तीरंदाजी हिस्सा लेने पहुंची हैं. टूर्नामेंट के पहले ही दिन तीरंदाजी में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और सटीक निशाने लगाए.
जयपुर के जगतपुरा में स्थित आर्चरी एरीना अंतरराष्ट्रीय स्तर आर्चरी एरीना हैं. जहां खिलाडियों के लिए बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं. जगतपुरा शूटिंग रेंज एकेडमी में खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के पहले दिन अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपने लक्ष्य पर निशाना लगाया और उन्दा प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी के खिलाड़ियों को मौका मिला हैं.
राजस्थान की 35 तीरंदाज ने दिखाया अपना दमखेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट भारत के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे हैं जिनमें राजस्थान की करीब 35 तीरंदाज खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों में राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी प्रिया गुर्जर, स्वाति दूधवाल, प्रांजल ठोलिया, पल्लवी चौहान, खुशी कुमावत और माया बिश्नोई ने भी हिस्सा लिया. जगतपुरा आर्चरी एरिना में वर्षों से खिलाड़ी तीरंदाजी की प्रेक्टिस करते आए हैं. जगतपुरा शूटिंग रेंज एकेडमी से कई ओलंपिक खिलाड़ी निकले हैं. जिन्हें देश के लिए खूब सारे पदक जीते हैं. जिनमें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपूर्वी चंदेला, दिव्यांश सिंह पंवार, ओमप्रकाश मितरवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जगतपुरा शूटिंग रेंज एकेडमी में आर्चरी के अलावा 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर एयर पिस्टल के साथ ट्रेप, डबल ट्रैप और स्टीक जैसी शूटिंग की कैटेगरी के भी एरिया बने हुए हैं जहां खिलाड़ी प्रेक्टिस करते हैं.
तीरंदाजी टूर्नामेंट में अपना दम दिखाने पहुंची अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आपको बता दें खेलो इंडिया वूमेन नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट 400 खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर और ओलंपिक में मेडल जीत चुकी हैं, इस टूर्नामेंट में भारत स्टार महिला तीरंदाज शीतल देवी, पायल नाग और भजन कौर भी हिस्सा लेने पहुंची हैं जो अपने खेल दिखाएंगी, आपको बता दें शीतल देवी जनरल कैटेगरी की स्पर्धा में पैरालिंपिक विजेता रही हैं. जिनके दोनों हाथ नहीं हैं वह पेरों से निशाना लगाती हैं. वहीं पायल नाग जिनके दोनों हाथ और पैर नहीं हैं फिर भी मुंह से कमान खींचकर निशाना लगाती हैं. पायल नाग और शीतल देवी इस टूर्नामेंट में सामान्य वर्ग में खेल रही हैं.
शूटिंग खेल में यहां कोई भी ले सकता है एडमिशनइस एकेडमी में शूटिंग में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ी आसानी से एडमिशन ले सकते हैं. यहां शूटिंग की सभी केटेगरी में एडमिशन की फिस 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष हैं. जिसमें खिलाड़ियों के लिए राज्य क्रिडा परिषद और नेशनल, इंटरनेशनल लेवल के कोच द्वारा यहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाती हैं. यहां खिलाड़ियों को शूटिंग खेल से संबंधित सभी प्रकार के संसाधन भी उपलब्ध करवाएं जाते हैं. यहां खिलाड़ी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शूटिंग रेंज में तैयारी कर सकता हैं. इस एकेडमी में भारत के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी शूटिंग और तीरंदाजी की ट्रेनिंग के लिए दूर-दूर से आते हैं और यहां खिलाड़ियों को शूटिंग की ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए भेजा जाता हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 10:09 IST
homesports
जयपुर के इस आर्चरी एरीना में पहुंची देशभर की 400 तिरंदाज खिलाड़ी