गजब का है ट्रैक्टर.. 70 रुपये का खर्च, 100 KM माइलेज, 2.5 टन लोडिंग क्षमता..इंजीनियर ने कर दिया कमाल

Last Updated:March 07, 2025, 10:47 IST
राजस्थान के अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले में एक इंजीनियर ने कमाल कर दिखाया है, उसने एक ऐसा ट्रैक्टर तैयार किया है, जो लगभग 70 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर का लगभग माइलेज दे रहा है, तो चलिए जानते हैं इस…और पढ़ेंX
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
हाइलाइट्स
70 रुपये में 100 किमी चलने वाला ट्रैक्टर तैयार किया गयाट्रैक्टर में 6 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी लगी हैट्रैक्टर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है
राजस्थान के अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले में राज टेक कंपनी के इंजीनियर राजेश यादव ने ऐसा कारनामा किया है, जिससे अब उनकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. लोग उनके देसी जुगाड़ की काफी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, खैरथल में स्थित राज टेक इंडिया कंपनी के मालिक ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है, जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है. इस ट्रैक्टर का नाम बलराज रखा गया है. इस ट्रैक्टर को बनाने में उन्होंने लोहे का इस्तेमाल किया है.
इस ट्रैक्टर की क्या है खासियत इस अनोखे ट्रैक्टर को तैयार करने वाले इंजीनियर राजेश यादव ने बताया, कि इस ट्रैक्टर में 6 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है. साथ ही 2 किलो वाट की मोटर लगी हुई है. आम ट्रैक्टरों में जहां इंजन रहता है, वहां इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में बैटरी रखी गई है. जिसके अंदर मोटर लगी हुई है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मोटर है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का किसान उपयोग कर डीजल की बचत कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर को आम ट्रैक्टर के लुक में तैयार किया गया है.
करीब 4 लाख रुपए है इसकी कीमतइंजीनियर ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में ट्रॉली लगाकर लोडिंग अनलोडिंग सहित खेत से चारा लाने के लिए भी काम में लिया जा सकता है, जिसकी दो से ढाई टन की क्षमता है. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक्टर को चार्ज करने के लिए लगभग 6 यूनिट बिजली खर्च होगी, जिसका खर्चा लगभग 60 से 70 रुपए आएगा. जिसमें एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर ट्रैक्टर चलेगा. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 10:47 IST
homerajasthan
गजब का है ट्रैक्टर, 70 रुपये में 100 KM माइलेज, इंजीनियर ने कर दिया कमाल