Rajasthan
400 years old moti dungri ganesh mandir anointing lord ganesha with 151 kg of milk see amazing pictures
04

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान गणेश बुध के देवता है इसलिए हर बुधवार को यहां भक्तों का तांता लगा रहता है और हर साल करीब सवा लाख लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते है. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पुक्ष्य नक्षत्र में भगवान गणेश का I51 किलो दूध से अभिषेक किया जा रहा है. इसके अलावा दही, बुरा, शहद, जल से भी अभिषेक हो रहा है. जिसके बाद भगवान गणेश को नयी पोशाक धारण कराई जाएगी. अभिषेक के बाद उन्हें फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा और खीर का विशेष भोग लगाया जाएगा.