41 days of penance changed identity village know how

Last Updated:April 19, 2025, 15:30 IST
जब गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं, ऐसे में विष्णुपुरी महाराज की यह अग्नि तपस्या संकल्प, संयम और श्रद्धा की पराकाष्ठा है. आइए इनके बारे में जानते हैं.X
45 डिग्री तापमान में खुली धूप में तपस्या:आस्था की ज्वाला में लीन विष्णुपुरी जी
हाइलाइट्स
विष्णुपुरी महाराज 41 दिन की अग्नि तपस्या में लीन हैं.भाटीब गांव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.तपस्या ने गांव को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया.
जालौर:- जहां मौसम की मार भी साधु के संकल्प को रोक नहीं पाती, वहां से निकलती है वो ऊर्जा, जो समाज को संयम, श्रद्धा और साधना का सन्देश देती है. जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील के छोटे से गांव भाटीब में इन दिनों आध्यात्मिक ऊर्जा की लहर दौड़ रही है. गांव में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में महंत श्री विष्णुपुरी महाराज भीषण गर्मी के बीच अग्नि तपस्या में लीन हैं.
तापमान जब 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, तब खुले आकाश के नीचे, धूप में अग्निकुंड के सामने बैठकर साधना करना साधारण बात नहीं है. यह तपस्या कुल 41 दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत महाराज ने करीब 17 दिन पहले की थी.
41 दिनों की तपस्या ने बदली गांव की पहचानइस अग्नि तपस्या ने न केवल भाटीब गांव को, बल्कि पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है. सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का मंदिर में आना-जाना लगा रहता है. दूर-दराज़ के गांवों से श्रद्धालु महाराज के दर्शन को पहुंच रहे हैं. विष्णुपुरी महाराज, प्रसिद्ध तपस्वी शंकरपुरी महाराज के शिष्य हैं, जिन्होंने इसी मंदिर में वर्षों तक तपस्या की थी. अब उनके पदचिन्हों पर चलते हुए, विष्णुपुरी महाराज इस कठिन साधना से आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
संकल्प, संयम और श्रद्धा की पराकाष्ठा गांव के लोगों के अनुसार, जैसे-जैसे तपस्या के दिन बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भक्तों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. अब यह स्थान एक ‘साधना स्थली’ के रूप में चर्चित हो चुका है. जब गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं, ऐसे में विष्णुपुरी महाराज की यह अग्नि तपस्या संकल्प, संयम और श्रद्धा की पराकाष्ठा है. यह साधना समाज को आत्मबल और साधना के महत्व का सन्देश देती है कि सच्ची लगन के आगे मौसम, परिस्थिति या कठिनाई कोई मायने नहीं रखती.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 15:30 IST
homerajasthan
41 दिनों की तपस्या ने बदली गांव की पहचान, ये साधु कड़ी धूप में कर रहे साधना