Entertainment
43 साल बाद जब हेमा ने तोड़ी थी चुप्पी, धर्मेंद्र संग रिश्ते पर रखी दिल की बात, कहा था- ‘कोई नहीं चाहता…’

02

धर्मेंद्र का जन्म पंजाबी जट परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम केवर किशन और मां का नाम सतवंत कौर था. पंजाब में ही पढ़ाई के बाद धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था. यह फिल्म 1960 में आई थी, जिसे अर्जुन हिंगोरानी ने निर्देशित किया था. ‘सूरत और सीरत’, ‘बंधिनी’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘दुल्हन एक रात की’, ‘अनपढ़’, ‘पूजा के फूल’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’ जैसी फिल्मों के जरिए धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी.