43 साल पुरानी फिल्म, जिसने बदल दिया था बॉक्स ऑफिस का खेल, बनी भारत की पहली 100 करोड़ी मूवी, 2 करोड़ था बजट

Last Updated:October 23, 2025, 08:55 IST
India’s First Rs 100 Crore Film: आजकल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाना आम बात हो गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक एक्टर के पास 43 साल पहले 100 करोड़ी फिल्म देने का रिकॉर्ड है. चलिए हम आपको उस मूवी के बारे में बताते हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> बॉलीवुड ने अब तक की सबसे शानदार फिल्मों से रूबरू कराया है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म कौन है. यह फिल्म 10 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पूरा खेल ही बदल दिया. यह एक डांस-एक्शन फिल्म थी, जिसे केवल दो करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.

सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फिल्म ने उस दौर में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई की जब टिकट की कीमत सिर्फ कुछ रुपये थी. यही वह फिल्म थी, जिसने मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था.

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘डिस्को डांसर’. बप्पी लहरी का म्यूजिक, अनजान और फारूक कैसर ने लिखे लिरिक्स ने दुनियाभर में डिस्को फीवर पैदा कर दिया था.

बी. सुभाष के डायरेक्शन में बनी ‘डिस्को डांसर’ को लेकर ऐसा क्रेज था कि इसके गाने सोवियत यूनियन से लेकर भारत के छोटे शहरों तक गूंजते थे और आज भी जब लोग ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ सुनते ही झूम उठते हैं.

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और किम लीड रोल में थे, जबकि ओम पुरी, गीता सिद्धार्थ और करण राजदान सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के जिम्मी जिम्मी आजा, याद आ रहा है, गोरो कि ना कालो की जैसे गाने बहुत पॉपुलर हुए थे.

मिथुन चक्रवर्ती के शानदार डांस मूव्स, स्टाइलिश कपड़े और बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. लोग उनके दीवाने हो गए थे. उनके लुक का ऐसा क्रेज चढ़ा कि लोगों ने उनकी नकल करना शुरू कर दिया था.

यह फिल्म बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन कल्चर को तोड़ने में सफल रही, जिस पर उस समय एक्शन और क्राइम फिल्मों का कब्जा था. ‘डिस्को डांसर’ में मिथुन चक्रवर्ती का किरदार दुश्मनों से लड़ाई या हिंसा के जरिए बदला लेने की बजाय डांस के जरिए उन्हें हराता है.

‘डिस्को डांसर’ तमिल में आनंद बाबू के साथ ‘पादुम वानम्पाड़ी’ नाम से बनी थी. तेलुगु में इसका ‘डिस्को किंग’ नाम से रीमेक बना था जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण नजर आए थे. मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 08:52 IST
homeentertainment
बॉक्स ऑफिस पर खेल बदलने वाली ब्लॉकबस्टर, बनी भारत की पहली 100 करोड़ी फिल्म



