Entertainment
लता मंगेशकर का 44 साल पुराना गाना, राजेश खन्ना संग हेमा मालिनी ने दिल खोकर किया था रोमांस

नई दिल्ली: हेमा मालिनी और राजेश खन्ना पर फिल्माया मशहूर गाना ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’ को लता मंगेशकर ने गाया था. इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे.साल 1981 में आई फिल्म ‘कुदरत’ के गाने को आज भी लोग सुनते हैं. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, यह गाना बंगाली गीत ‘हाय की कोरी मानो निया’ से प्रेरित है. गाने में हेमा मालिनी के साथ राजेश खन्ना का रोमांस दर्शकों को बहुत पसंद आया था. मूल गाने को अलग-अलग दौर पर कलाकारों ने अपने तरीके से रीक्रिएट किया, लेकिन मूल वर्जन का कोई मुकाबला नहीं है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
लता मंगेशकर का 44 साल पुराना गाना, हेमा मालिनी ने दिल खोकर किया था रोमांस



