Entertainment
46 साल पहले बनी कल्ट क्लासिक, डायरेक्टर की एंट्री से पहले, अमिताभ बच्चन ने शूट कर लिया था आइकॉनिक सीन

01

मनमोहन देसाई में हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ‘कूली’, ‘धर्मवीर’, ‘मर्द’, ‘नसीब’, ‘चाचा भतीजे’, ‘आ गले लग जा’ जैसी कई सदाबहार फिल्मों का उन्होंने निर्देशन किया है. वह एक फिल्म साल 1977 में लेकर आए, जिसका नाम था ‘अमर अकबर एंथोनी’. मल्टी स्टारर इस फिल्म ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, शबाना आजमी, परवीन बॉबी, नीतू सिंह सहित कई स्टार्स थे. इस फिल्म ने उस दौर में भारत में 7.25 करोड़ की कमाई की थी और ये उस साल की जबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म आइकॉनिक सीन अमिताभ बच्चन ने बिना डायरेक्टर के ही शूट कर लिया था.