47 And A Half Thousand Students Applied For Admission In Rajasthan Uni – राजस्थान विवि में प्रवेश के लिए साढ़े 47 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन

51181 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज राजस्थान, महाराजा, कॉमर्स, महारानी कॉलेज सहित विभिन्न डिपार्टमेंट्स स्नातक स्तर कोर्स की प्रथम वर्ष की साढ़े छह हजार सीटों के लिए सोमवार को आवेदन की अंतिम तिथि के समाप्ता होने के तीन घंटे पहले तक 47504 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि 51181 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इतने ज्यादा आवेदन आने व 12वीं का परिणाम अधिक रहने से इस बार प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के बीच कडी टक्कर रहेगी। महाराजा और महारानी कॉलेज में कटऑफ 90 फीसदी से अधिक रहेगी। सबसे अधिक आवेदन महारानी कॉलेज में प्रवेश के लिए आए हैं जबकि दूसरे नंबर पर महाराजा कॉलेज आवेदन आए हैं।
कॉलेज आवेदन
महाराजा 12686
महारानी 18900
राजस्थान 9859
कॉमर्स 5231
डॉ. अनुराग शर्मा बने कॉमर्स कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी कर व्यवसायिक प्रशासन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुराग शर्मा को कॉमर्स कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल नियुक्त किया है। डॉक्टर शर्मा के पदभार ग्रहण के दौरान कॉमर्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर दिलीप सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।