48 साल पुराना ब्लॉकबस्टर गाना, घूंघट में मुंह छिपाए बैठी थी हुस्न परी, ऋषि कपूर ने भरी महफिल में कर दिया बेपर्दा

ऋषि कपूर ने अपने रोमांटिक अंदाज से दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया है. करियर में उन्होंने ज्यादा रोमांटिक हीरो के रोल ही निभाए हैं. साल 1977 में भी फिल्म अमर अकबर एंथनी में उन्होंने रोमांटिक हीरो अकबर का किरदार निभाया था. इसी फिल्म के एक गाने पर्दा है पर्दा, पर्दे के पीछे पर्दानशी है… इस गाने में भरी महफिल में ऋषि कपूर ने अपने प्यार का इजहार किया था. सामने घूंघट में नीतू कपूर बैठी थी. ये गाना उस दौर का ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. आज भी ये गाना आशिकों का फेवरेट बना हुआ है. गाने में ऋषि कपूर (अकबर) और नीतू सिंह (सलमा) के किरदार, ऋषि कपूर के किरदार अकबर के प्यार को दर्शाते हैं, जहां वह सलमा को अपनी कव्वाली से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं, और यह गाना फिल्म के मुख्य किरदारों के धर्मों और प्रेम के संगम को दिखाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
48 साल पुराना ब्लॉकबस्टर गाना, घूंघट में मुंह छिपाए बैठी थी हुस्न परी



