बाड़मेर के सतो गांव में देशी जुगाड़ से 4G नेटवर्क की सुविधा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 11:02 IST
Barmer News : भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर-जैसलमेर जिले की सीमा पर बसा सतो गांव मे आसमां की तरफ नजर दौड़ाने पर वह देशी जुगाड़ नजर आते है जो इन लोगों को देश से कनेक्ट किए हुए है. अकेले सतो गांव में 60 से ज्या…और पढ़ेंX
एंटीना लगाकर राउटर से ढूंढते हुए नेटवर्क
हाइलाइट्स
सतो गांव में 60 से ज्यादा देशी एंटीना लगे हैं.गांववालों ने 12-15 हजार खर्च कर नेटवर्क जुगाड़ किया.एंटीना और राउटर से 4जी नेटवर्क मिल रहा है.
बाड़मेर. दुनिया मे भले ही 6 जी का ट्रायल चल रहा हो लेकिन पाकिस्तान की सरहद पर बसे एक गांव में आज भी मोबाइल नेटवर्क नही है. आलम यह है कि आजादी के 78 साल बाद भी यह गांव देशी जुगाड़ से अपना गुजर बसर कर रहा है. यहां के लोगों ने मकान की छत पर टावर का एंटीना लगाया है और एक कमरे में राउटर लगा रखा है. इस देसी जुगाड़ से 4G नेटवर्क मिल रहा है. पिछले 5 सालों से इस गांव के लोग मोबाइल से बात करने के साथ ही 4जी इंटरनेट से ऑनलाइन पढाई भी कर रहे है.
भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर-जैसलमेर जिले की सीमा पर बसा सतो गांव मे आसमां की तरफ नजर दौड़ाने पर वह देशी जुगाड़ नजर आते है जो इन लोगों को देश से कनेक्ट किए हुए है. अकेले सतो गांव मे 60 से ज्यादा देशी जुगाड़ के एंटीना लगे हुए है जोकि पूरे गांव को देश से कनेक्ट किए हुए है. सतो गांव में करीब 150 परिवार रहते है. यह बॉर्डर इलाका होने के साथ ही यहां आजादी के आज दिन तक किसी मोबाइल कंपनी का टावर नहीं लगा है.
यहां के लोगों को बात करने के लिए घरों से एक किलोमीटर दूर रेत के टीलों पर जाना पड़ता है. दरअसल, नेटवर्क के इस जुगाड़ के लिए हर परिवार ने करीब 12 से 15 हजार रुपए खर्च किए है. इसके लिए एक एंटीना, एक राउटर और केबल लेकर आए और मकान की छत पर एक बांस या लोहे के पोल पर एंटीना लगाया.
एंटीना को जिस दिशा में मोबाइल टॉवर है, उस दिशा में लगा कर रखा है. एंटीना से केबल को मकान के अंदर लगे राउटर से कनेक्ट किया. राउटर के पास वाईफाई सिस्टम लगा होता है, उससे मोबाइल नेटवर्क मिलता है. मकान में 50-70 फीट के दायरे में आने वाले मोबाइल 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है. फिलहाल इस जुगाड़ से एयरटेल और जियो मोबाइल नेटवर्क ही मिल रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक गांव की इस प्रमुख समस्या का समाधान गांववालों ने देशी जुगाड़ से कर दिया है. वहीं ग्रामीण वीरेंद्र सिंह बताते है कि यहां नेटवर्क नही है ऐसे में घर की छत पर एंटीना लगाकर घर के अंदर राउटर लगाए गए है जिससे 4जी नेटवर्क मिल रहा है. 150 परिवारों वाले इस गांव के करीब 60 से ज्यादा घरों में इस तरह के मोबाइल नेटवर्क राउटर लगे हए है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 11:02 IST
homerajasthan
वाह! जुगाड़ हो तो ऐसा…मोबाइल टॉवर नहीं फिर ग्रामीणों ने बनाया देशी जुगाड़