Income Tax Raids On Dainik Bhaskar Group – जयपुर सहित दैनिक भास्कर समूह के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

Income Tax raids on Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर समूह के देशभर के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह छापा मारा है।
जयपुर। Income Tax raids on Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर समूह के देशभर के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह छापा मारा है।
यह कार्रवाई भोपाल, नोएडा, इंदौर, जयपुर सहित देशभर में दैनिक भास्कर समूह के कार्यालयों और आवासों पर की गई है।
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है। इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है।
भोपाल के साथ-साथ इंदौर और जयपुर सहित देश के कई कार्यलयों में छापे की कार्रवाई जारी है। पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी के अंदेशे पर की गई है। कार्रवाई के दौरान ग्रुप के 2 दर्जन ठिकानों पर 800 से अधिक आयकर अधिकारी मौजूद है।
राजस्थान में यह कनेक्टिंग सर्च है और कार्रवाई में बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग की टीमें ग्रुप की सहयोगी कंपनियों और निदेशकों के आवास पर कार्रवाई कर रही है।