5वीं और 8वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी
5वीं और 8वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी
शिक्षा विभाग परीक्षाएं,बीकानेर ने जारी किया परिणाम
अगर किसी परीक्षार्थी का जारी नहीं हुआ है परिणाम
तो इसकी सूचना भिजवाने के दिए निर्देश
जयपुर।
शिक्षा विभाग ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने परीक्षा का परिणाम जारी किया है। साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी परीक्षार्थी का परिणाम जारी नहीं हुआ है तो इसकी सूचना 22 सितंबर तक भिजवाई जाएं, जिससे विभाग उन परीक्षार्थियों का परिणाम भी जारी कर सकें। इसके बाद प्राप्त सूचनाओं पर विभाग विचार नहीं करेगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन किया
‘इमरजेंसी मेडिकल मैनेजमेंट’ विषय पर होने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन सोमवार को आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने किया। राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से १९ नवंबर को कृषि अनुसंधान सभागार में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर के नर्सिंग छात्रों को इमरजेंसी मेडिकल मैनेजमेंट के बारे में बताया जाएगा।