Entertainment
5 अफेयर, 3 शादियां और 'पूर्व प्रधानमंत्री' से गहरा रिश्ता, फिर भी उम्रभर…

मुंबई. जीनत अमान का बॉलीवुड में एक सुनहरा दौर रहा है. 70 का दशक और ग्लैमरस हीरोइन्स के किरदारों में जान फूंकने वाली जीनत अमान की खूबसूरती हिंदुस्तान के गांव-अंचलों तक चर्चा बटोरा करती थी. जीनत अमान के कई किरदारों के पोस्टर लोग अपने घरों में लगाया करते थे. जीनत अमान की दीवानगी लोगों के साथ सिनेमा में काम करने वाले बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी खूब थी. जीनत अमान से हरकोई प्यार करना चाहता था. लेकिन जीनत अमान ने 5 से ज्यादा अफेयर किए, 3 शादियां कीं और फिर भी 74 साल की उम्र में सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. कभी खूबसूरती और ग्लैमर की मूर्ति रही जीनत अमान सारी उम्र प्यार के लिए तरसती रहीं. जीनत अमान का पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से भी गहरा रिश्ता रहा. हाल ही में जीनत अमान ने युवाओं को रिलेशनशिप को लेकर 1 सलाह दी थी.