5 खतरनाक बैक्टीरिया ने देश में 6.8 लाख लोगों की ले ली जान, जानिए कौन सी बीमारी फैलाती हैं ये और क्या है बचने के उपाय

हाइलाइट्स
लैंसेट की यह रिपोर्ट उन मौतों पर आधारित है जो 33 प्रजातियों के बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हुई है
ई कोलाई ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया है जो इंसान की आंत में पाया जाता है
Deadly bacteria killed 6.8 lakhs people in India: बैक्टीरिया के कारण पनपने वाली कुछ बीमारियां जैसे टीवी, न्यूमोनिया, टेटनस, कौलरा, पेट में इंफेक्शन, डायरिया, मेनिनजाइटिस, गोनोरिया, प्लेग और सिफलिस को अक्सर हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि इनमें से कई बीमारियां घातक बीमारियों का कारण बनती हैं. भारत में 2019 में 6.8 लाख लोगों की जान इन घातक बीमारियों की वजह से गई थी . यह चौंकाने वाला खुलासा लैंसेट पत्रिका में हुआ है. ये पांच बैक्टीरिया हैं– ई.कोलाई, एस न्यूमोनिया, के. न्यूमोनिया, एस.ऑरियस और ए.बाउमनी है. इनमें सबसे ज्यादा तबाही ई. कोलाई बैक्टीरिया ने मचाई है. ई कोलाई (E. coli) के कारण डायरिया, पेशाब में इंफेक्शन और अन्य कई तरह के संक्रमण होते हैं. ई. कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण से भारत में 1.6 लाख लोगों की मौत 2019 में हुई थी.

5 Dangerous bacteria
इसे भी पढ़ें- Diabetes in morning : आखिर क्यों सुबह-सुबह ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, जानें एक्सपर्ट की राय
5 खतरनाक बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी और बचाव के तरीके

E. coli

Streptococcus pneumoniae

Staphylococcus aureus

Klebsiella pneumoniae

Acinetobacter
टीओआई की खबर के मुताबिक लैंसेट की यह रिपोर्ट उन मौतों पर आधारित है जो 33 प्रजातियों के बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हुई है. इनमें पांच सबसे घातक बैक्टीरिया से हुई मौतों का आंकड़ा सामने आया है. इन पांच बैक्टीरिया के अलावा साल्मोनेला टाइफी, गैर-टाइफाइड साल्मोनेला और स्यूडोमोनास एरुगिनोसा ने भी संक्रमण से काफी लोगों की जान ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 14:04 IST