Sports

5 गेंदबाज… जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में लिया विकेट.. फिर भी बल्लेबाज रहा नॉटआउट आउट, 1 भारतीय भी शामिल

हाइलाइट्स

आकाश दीप ने नो बॉल पर क्राउली को किया क्लीन बोल्ड
लसिथ मलिंगा के नाम भी जुड़ चुका है ये अनचाहा रिकॉर्ड
रांची टेस्ट में आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की

नई दिल्ली. किसी भी खिलाड़ी के लिए करियर का पहला मैच अहम होता है. जब कोई गेंदबाज डेब्यू मैच में अपना पहला विकेट लेता है तो उसकी खुशी देखने लायक होती है. लेकिन जब गेंदबाज को ये पता चलता है कि उसने जो विकेट लिया है वो गेंद नोबॉल है तो उसकी खुशी पल भर में काफूर हो जाती है. लेकिन एक अच्छा गेंदबाज उसी को माना जाता है जो अपनी गलती से तुरंत सबक ले. कुछ ऐसा ही वाकया भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप के साथ हुआ. आकाश दीप ने डेब्यू मैच की पहली पारी में जब इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को बोल्ड किया तब उन्हें पता नहीं था कि वह गेंदबाजी करते समय ओवर स्टैप कर गए हैं. इस तरह क्लीन बोल्ड होकर भी क्राउली नॉटआउट रहे. वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे 5 बदकिस्मत गेंदबाज हैं जिन्होंने करियर के पहले टेस्ट में पहला विकेट लिया जो बाद में पता चला की वो नोबॉल थी.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के जरिए इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उन्होंने रांची टेस्ट मैच में अपने पहले स्पैल के दूसरे ही ओवर में ओपनर जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड कर दिया. बाद में अंपायर ने जब नो बॉल का इशारा किया तब वह हैरान रह गए. हालांकि बाद उन्होंने क्राउली (Zak Crwaley) सहित कुल 3 विकेट चटकाए. आकाश दीप ने बाद में कहा भी कि उनके दिमाग में यही चल रहा था कि कहीं क्राउली बड़ा स्कोर ना कर दें. क्योंकि इससे उनके उपर आ जाता कि उन्होंने हाथ आया मौका गंवा दिया.

आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को दिलाई यादगार जीत, रोमांच से भरपूर रहा WPL 2024 का पहला मैच

उनके जीते जी कुछ नहीं कर सका.. डेब्यू और परफॉर्मेंस पिता को समर्पित, बिहारी छोरा आया और छा गया

लसिथ मलिंगा ने नोबॉल पर लेहमन को बनाया शिकार
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भी डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट जो लिया वो बाद में नोबॉल निकली. मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमन को 2004 में नो बॉल पर आउट किया था. हालांकि बाद में मलिंगा इससे सबक लेकर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बने. इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ भी डेब्यू टेस्ट मैच में इस तरह का वाकया हो चुका है. स्टोक्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में खूबसूरत इनस्विंगर पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को आउट किया था. लेकिन वह नो बॉल की वजह से नॉटआउट करार दिए गए 2013-14 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड 0-5 से सीरीज गंवा बैठा था.

मार्क वुड और टॉम करेन भी बना चुके हैं ये अनचाहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) भी अनचाहा रिकॉर्ड बना चुके हैं. मार्क वुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2015 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. वुड ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुपटिल को आउट किया था जो बाद में नो बॉल निकली. इंग्लैंड के पेसर टॉम करेन (Tom Curran) भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. टॉम ने साल 2017 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को 99 के स्कोर पर कैच कराया लेकिन बाद में वह नो बॉल निकली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए सेंचुरी जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Tags: Ben stokes, Cricket Records, IND vs ENG, India Vs England, Lasith malinga, Mark Wood, Tom Curran

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj