Entertainment

5 महीने में शूट हुई ब्लॉकबस्टर, एक्टर ने रात 2 बजे सुनी स्क्रिप्ट, 7 बजे शूटिंग चालू, 20 घंटे लगातार किया काम

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वह अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान जाने माने डायरेक्टर ने अपनी साल 2011 में आई फिल्म सिंघम को लेकर भी कई बातों का खुलासा किया था. अपनी इस एक्सपेरिमेंटल फिल्म ‘सिंघम’ से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी और महज 5 महीने के अंदर उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग की थी.

साल 2011 में आई अजय देवगन की फिल्म सिंधम के निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली थी. इस फिल्म के जरिए ही उन्होंने इंडस्ट्री में धाक जमाई थी. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि डायरेक्टर ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत कम समय में पूरी कर ली थी. इस बात का खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने हाल ही में किया है. साथ ही ये भी बताया है कि उन्होंने आधी रात में इस फिल्म की स्क्रिप्ट अजय देवगन को सुनाई थी. अजय देवगन ने एक कॉप की भूमिका निभाई थी. तब से अजय और रोहित शेट्टी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.

बॉलीवुड का खलनायक, मां को याद करते हुए छलक पड़े आंसू, बोले- ‘काश मैंने उनकी बात मानी होती तो…’

20 घंटे लगातार काम करती थी टीम
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया संग हुई बातचीत में रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली सीरीज के बारे में काफी कुछ बताया. साथ ही उन्होंने साल 2011 की अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी जिक्र किया उन्होंने बताया कि अजय देवगन के साथ 2011 की फिल्म सिंघम की शूटिंग उन्होंने साढ़े चार महीने में पूरी कर ली थी. रोहित ने इसे संभव बनाने के लिए 20 घंटे काम करने वाली अपनी मेहनती टीम को श्रेय दिया और कहा कि फिल्म की सफलता के पीछे सभी का बड़ा हाथ है.

rohit shetty, rohit shetty who gave 100 corores movies, rohit shetty who became king of 100 corores club, rohit shetty director who gave 10 superhit movies, rohit shetty king of 100 corores club, rohit shetty gave continously 10 superhit movies, rohit shetty wife, rohit shetty movies, rohit shetty kids, maya rohit shetty, rohit shetty father, ishaan rohit shetty, rohit shetty upcoming movies, rohit shetty family,

अगर रोहित शेट्टी का जलवा चलता है तो एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की उम्मीद की जा रही है. (फोटो साभार-Instagram@itsrohitshetty)

मेहनती टीम की दिल खोलकर की तारीफ
अपनी बातचीत में रोहित ने आगे बताया, ”हम सभी ने उस फिल्म की शूटिंग के लिए काफी हार्ड वर्क किया था. सिंघम 4.5 महीने में पूरी तरह रिलीज के लिए तैयार थी और हम एक दिन में 20 घंटे काम करते थे. यह अकेले मेरे काम और समर्पण से नहीं होगा, हमें ऐसी टीम की जरूरत है.’ वही टीम आज तक मेरे साथ है और जब उन्हें 20 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ा तो उन्होंने कभी शिकायत भी नहीं की. ये उनकी सफलता का ही श्रेय है जो फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी.

फिल्म ‘सर्कस’ के प्रमोशन पर किया था खुलासा
जब डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सर्कस का प्रमोशन कर रहे थे तो उन्होंने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा था कि अजय देवगन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट रात 2 बजे सुनी थी और हम गोवा में सुबह 7 बजे इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त वो रात 10 बजे के करीब लंदन से लौटे. इसके बाद उन्होंने पुलिस के किरदार के लिए अपना हेयर स्टाइल कराया. कॉस्ट्यूम ट्रायल पर भी काफी समय लगा. इसके बाद रात के साढ़े 10, 11 या 12 बजे की बात है. हमने नैरेशन शुरू किया. रात 2 बजे नैरेशन भी कंप्लीट हो गया तो सुबह 7 बजे की शूट के लिए रात के 2 बजे नैरेशन कर रहे थे. ढाई बजे उन्हें पता चला कि आखिर फिल्म क्या है और इस तरह ये ब्लॉकबस्टर हिट तैयार हुई थी.

बता दें कि अजय देवगन अब जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ ‘सिंघम अगेन’ में फिर से धमाल मचाने वाले हैं. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं.

रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा.
News 18

Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., Rohit shetty

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj