5 साल अफेयर के बाद हुई सगाई, शादी से पहले मामी ने अटका दिया राह में रोड़ा, फिर पड़ गए जान के लाले

हाइलाइट्स
चूरू की नई प्रेम कहानी
प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर की शादी
सुरक्षा की गुहार लेकर एसपी के पहुंचा प्रेमी जोड़ा
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में अब एक और प्रेमी जोड़े को गोली मार देने की धमकी मिली है. पांच साल के लव अफेयर (Love Affair) के बाद इस प्रेमी जोड़े ने पिछले माह ही घर से भागकर लव मैरिज की है. लेकिन उनकी यह लव मैरिज अब जान की दुश्मन बन गई है. दोनों को परिजनों की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. उसके बाद डरा सहमा यह प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लेकर अब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है. मामला चूरू शहर से जुड़ा है.
चूरू शहर के वार्ड संख्या 42 निवासी 22 वर्षीय सुशीला कंवर ने बताया की करीब 5 साल से उसका झुंझुनू के गांव कलोठा निवासी 24 वर्षीय उदय सिंह से अफेयर चल रहा था. उदय सिंह से उसकी जान पहचान ननिहाल में उस वक्त हुई थी जब वह वहां एक शादी समारोह में आया था. उसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगी. मोबाइल पर बातें होने लगी और प्यार का सिलसिला चल पड़ा.
दोनों की सगाई हो गई थी
इस बीच उसने अपने परिजनों के सामने उदय सिंह के साथ शादी करने की मंशा जता दी थी. बकौल सुशीला उसके परिजनों ने इस पर कोई आपत्ति नहीं की और उदय सिंह के साथ उसकी सगाई कर दी गई. सुशीला ने आरोप लगाया कि उसकी मामी को यह रिश्ता रास नहीं आया. और उन्होंने सगाई तुड़वा दी. इसके बाद अब उसके परिजनों ने श्रीडूंगरगढ़ में उसके रिश्ते की बात चलाना शुरू कर दिया.
2 अगस्त को घर छोड़ा और गुजरात जाकर शादी की
सुशीला ने अपने घर वालों को इस रिश्ते से इंकार कर दिया लेकिन नौबत सगाई तक पहुंच गई. सगाई की बात आगे बढ़ती देखकर सुशीला ने बीते 2 अगस्त को उदय सिंह के साथ अपना घर छोड़ दिया. दोनों गुजरात चले गए और वहां 4 अगस्त को वहां लव मैरिज कर ली. परिजनों को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी दे डाली.
उदय सिंह के ताऊ भी लव मैरिज से नाराज हैं
इस रिश्ते से उदय सिंह के ताऊ भी नाराज हैं. धमकी के बाद सुशील और उदय सिंह अब चूरू में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. सुशील और उदय सिंह दोनों 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं. सुशीला दो भाई बहनों में बड़ी है और उदय सिंह चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर है.
.
Tags: Churu news, Love marriage, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 14:37 IST