5 साल बाद, ‘अनुपमा’ से होगा ‘अनुज’ का आमना-सामना, पहली मुलाकात में ही हो जाएगा गलतफहमी का शिकार!

नई दिल्ली. टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इन दिनों शो में 5 साल का लीप देखने को मिल रहा है. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि 5 साल बाद अनुपमा अपनी बहू किंजल और पोती परी से मिलती है. अनुपमा से मिलते ही किंजल पूरी तरह टूट जाती और वह अपनी सास से हाल-ए-दिल बयां करती है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो में अब आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद अनुज और अनुपमा का आमना-सामना होने जा रहा है.
आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा उर्फ जोशी बेन से मिलने उसके रेस्टोरेंट जाता है और वहां उसकी मुलाकात एक ऐसे आदमी से होती है जिसे वह अनुपमा का पति सोच लेता है. अनुपमा जिस रेस्टोरेंट में काम करती है उसमें आग लगने के बाद वह यशदीप और बीजी के साथ रहने लगी है. इस दौरान अनुपमा और यशदीप के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी हो जाएगी.
अब जैसे-जैसे शो की कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शक देखेंगे कि अनुज और अनुपमा की एक इवेंट के दौरान मुलाकात होती है, लेकिन अनुपमा अनुज को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए सिर्फ अपने काम पर फोकस करती है और इन सबके बीच अनुज अनुपमा और यशदीप को एक साथ देख लेता है. अनु और यशदीप को साथ देख वह गलतफहमी का शिकार हो जाता है कि अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है और उसने शादी कर ली है.
ऐसे में अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या अनुज भी अपनी बेटी छोटी अनु के कहने पर श्रुति संग शादी कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएगा. क्या वह अनुपमा को पूरी तरह भुला देगा या अभी भी दोनों के मिलन की कोई गुंजाइश बाकी है.
.
Tags: Anupamaa, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 20:40 IST