Rave Party In Jungle: बीच जंगल आधे कपड़ों में नाच रही थी लड़कियां, हो रही थी पैसों की बारिश, नोट देखते ही हंसने लगी पुलिस

नशा और लड़कियां, ये दो चीजें रेव पार्टी के लिए काफी जरुरी होती है. आमतौर पर बड़े घरों के बिगड़ैल लड़के इन पार्टियों का आयोजन करते हैं. इन पार्टियों में ड्रग्स का सेवन भी किया जाता है. उदयपुर पुलिस को ऐसी ही एक रेव पार्टी की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर दिए गए पते पर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें वहां कुछ और ही नजारा देखने को मिला.
राजस्थान पुलिस ड्रग माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक्शन ले रही है. इस बीच उदयपुर पुलिस को जानकारी मिली कि नया खेड़ा के पास जंगल के बीच बने एक विला में रेव पार्टी चल रही है. वहां ड्रग्स का भी सेवन किया जा रहा है. पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर वहां छापा मारा. अंदर से दरवाजा लॉक पाए जाने पर पुलिस ने दीवार कूदकर अंदर एंट्री ली. कमरे में जो चल रहा था, उसे देखने के बाद पुलिस भी थोड़ी देर के लिए ठिठक गई.
गुजरात से आई थी लड़कियांविला के अंदर कई लड़कियां डांस कर रही थी. साथ में कई लड़के भी थे. पुलिस ने अंदर से पांच युवतियों और पांच युवकों को अरेस्ट कर लिया. सभी गुजरात से आए हुए थे. लड़कियों की सप्लाई भी गुजरात से ही हुई थी. अंदर से शराब तो मिली लेकिन ड्रग्स नहीं था. लड़के नाचती लड़कियों के ऊपर नोटों की बरसात कर रहे थे. जब पुलिस ने पैसों की जांच की तो पाया कि वो तो बच्चों के खेलने वाले नकली नोट हैं.
युवतियां भी थी अनजाननकली नोट उड़ा रहे लड़कों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पता चला कि युवतियां भी इस बात से अनजान थी कि उनपर नकली नोट उड़ाए जा रहे हैं. वो पैसों के लिए ही नाच रही थीं. नोट चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ था. पुलिस ने विला के अंदर से लैपटॉप, स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जब्त किये. साथ ही विला के मालिक को भी डिटेन कर लिया है.
Tags: Fake Notes, Khabre jara hatke, Rave party, Trending news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 10:59 IST