Rajasthan
अजमेर मेले की स्टार बनी दुनिया की सबसे छोटी गाय, आप भी कहेंगे कितनी प्यारी! – हिंदी

PM मोदी की भी है ये पसंदीदा गाय, पगनूर गाय बनी पुष्कर मेले की स्टार
Pushakr Fair 2025: अजमेर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस बार PM मोदी की पसंदीदा पगनूर गाय ने सबका ध्यान खींचा. जयपुर निवासी पशुपालक अभिनव तिवारी ने इस दुर्लभ नस्ल सहित मिनी माउस और बिछुर जैसी अनोखी गायों को प्रदर्शित किया. कुल 16 छोटी कद की गायें और 3 सांड मेले में आए हैं. पगनूर गाय, जो दक्षिण भारत की देसी नस्ल है, केवल 24-36 इंच की होती है और शहरी क्षेत्रों में आसानी से पाली जा सकती है. ये गायें लोगों को भारतीय देसी नस्लों के संरक्षण और जागरूकता का संदेश भी देती हैं.
homevideos
PM मोदी की भी है ये पसंदीदा गाय, पगनूर गाय बनी पुष्कर मेले की स्टार




