Sports

5 बल्लेबाज… कपिल देव से लेकर पॉल कॉलिंगवुड तक, जो टेस्ट में कभी नहीं हुए रन आउट

Last Updated:March 31, 2025, 23:50 IST

क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए रन आउट होना आम बात है. रन चुराने की कोशिश में बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. कभी कभी उनका रन आउट होना उनकी टीम को मुश्किलों में डाल देता है. टेस्ट क्रिकेट में 5 बल्लेबाज …और पढ़ें5 बल्लेबाज... कपिल से लेकर कॉलिंगवुड तक, टेस्ट में कभी नहीं हुए रन आउट

टेस्ट क्रिकेट के वो रिकॉर्ड जो 5 बल्लेबाजों के है नाम.

हाइलाइट्स

कपिल देव अपने 16 साल के करियर में कभी रन आउट नहीं हुए पाकिस्तान का एक बल्लेबाज भी इस अनूठे रिकॉर्ड में है शामिल क्रिकेट का ये अनूठा रिकॉर्ड 5 बल्लेबाजों के नाम है

नई दिल्ली. क्रिकेट में मौजूदा समय में बल्लेबाजों का दबदबा है. गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. रनों की रफतार को रोकने के लिए बॉलर्स को उन्हें आउट करना जरूरी होता है. क्रिकेट में बल्लेबाज 10 तरीके से आउट होते हैं जिसमें एक तरीका रन आउट है. हालांकि इसका क्रेडिट न तो गेंदबाज को मिलता है और न ही विकेटकीपर को. तेजी से रन चुराने की कोशिश में बल्लेबाज अक्सर रन आउट हो जाते हैं. ज्यादातर रन आउट सीमित ओवरों के क्रिकेट में देखे जाते हैं क्योंकि इन फॉर्मेट्स में तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की कोई जल्दी नहीं होती. फिर भी कुछ खिलाड़ी गलतफहमी के कारण रन आउट हो जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी रन आउट नहीं हुए. इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के कुछ स्टार क्रिकेटर शामिल हैं.

कपिल देव (Kapil Dev) उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. कपिल देव अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में जीता था. उन्होंने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. 1978 से 1994 तक कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 5,248 रन बनाए. जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 434 टेस्ट विकेट भी लिए. कपिल देव ने भारत के लिए 225 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 3,783 रन बनाए. इसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 253 विकेट लिए.

भारत फिर करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा… 8 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आउट, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

पॉल कॉलिंवगुड (Paul Collingwood) ने इंग्लैंड की ओर से 68 टेस्ट में 4000 से ज्यादा रन बनाएपॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के कप्तान और एक शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में 4,259 रन बनाए. कॉलिंगवुड अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 2010 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा कॉलिंगवुड ने 197 वनडे मैचों में 5,092 रन बनाए. जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 36 टी20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने कुल 538 रन बनाए. टी20 में कॉलिंगवुड ने 3 अर्धशतक जड़े. कॉलिंगवुड आईपीएल में 8 मैच खेले हैं.

मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट खेलेमुदस्सर नजर (Mudassar Nazar) पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज हैं जो अपने करियर में कभी रन आउट नहीं हुए.पाकिस्तान के लिए खेलते हुए मुदस्सर नजर ने 76 टेस्ट मैचों में 4114 रन बनाए, जिसमें 10 शतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 122 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 2653 रन बनाए. मुदस्सर नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. पीटर बार्कर हावर्ड मे’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और एक शानदार बल्लेबाज थे. वह अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. पीटर ने 1951 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और इंग्लैंड के लिए कुल 66 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4537 रन बनाए. उन्होंने 13 शतक और 22 अर्धशतक जड़े. उनका सर्वोच्च स्कोर 285 रन था.

ग्रीम हिक ने 65 टेस्ट और 120 वनडे खेलेजिम्बाब्वे में जन्मे ग्रीम हिक (Graeme Hick) ने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला. ग्रीम ने 1991 से 2001 के बीच इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट और 120 वनडे खेले लेकिन कभी रन आउट नहीं हुए. टेस्ट में उन्होंने 3,383 रन बनाए जिसमें 6 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान वह कभी रन आउट नहीं हुए. ग्रीम ने इंग्लैंड के लिए 120 वनडे भी खेले जिसमें उन्होंने कुल 3,846 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 5 शतक और 27 अर्धशतक जड़े.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 31, 2025, 23:50 IST

homecricket

5 बल्लेबाज… कपिल से लेकर कॉलिंगवुड तक, टेस्ट में कभी नहीं हुए रन आउट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj