सोहम शाह के 5 बेहतरीन किरदार जो उन्हें नई पहचान दिलाई.

Last Updated:March 15, 2025, 22:07 IST
सोहम शाह हमेशा से भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपनी अलग पहचान बनाते आए हैं. अपने करियर में उन्होंने ऐसे किरदार चुने हैं, जो न सिर्फ कहानी की सीमाओं को लांघते हैं, बल्कि दर्शकों के लिए एक नई दुनिया भी रचते हैं. त…और पढ़ें
फिल्म ‘क्रेजी’ का निर्माण सोहम शाह ने किया है. (फोटो साभार: Instagram@shah_sohum)
नई दिल्ली. अपनी अनोखी फिल्मों और दमदार अवतार के लिए पहचाने जाने वाले सोहम शाह हमेशा से ही अलग-अलग जॉनर में अपनी किस्मत आजमाते आए हैं. अपने किरदारों में तो वह जान फूंक देते हैं. आइए जानते हैं उनके पांच ऐसे शानदार किरदारों के बारे में जिन्होंने उन्हें नई पहचान दी थी.
बॉलीवुड के असली गेम-चेंजर
हिस्टोरिकल हॉरर से लेकर पॉलिटिकल थ्रिलर तक, साइकोलॉजिकल ड्रामा से लेकर क्राइम सागा तक, सोहम शाह ने हर बार खुद को नए अंदाज में पेश किया है. अलग-अलग किरदार निभाना ही वर्सेटिलिटी नहीं है, बल्कि उसमें पूरी तरह से ढल जाना असली कमाल है. क्रेजी के साथ सोहम ने सोलो-ड्रिवन नैरेटिव के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है, ये साबित करते हुए कि वो रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते। जैसे-जैसे वो नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, एक बात तो तय है—सोहम शाह न सिर्फ बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं, बल्कि सबसे बेखौफ भी हैं.
भीमा भारती – महारानी (2021-प्रेजेंट)महारानी में सोहम शाह ने भीमा भारती का किरदार निभाया था, जो एक तेज-तर्रार और चालाक नेता है. सत्ता के संघर्ष, विश्वासघात और राजनीतिक जोड़-तोड़ से भरे इस सफर में सोहम ने अपने किरदार में ऐसा करिश्मा भरा कि भीमा भारती हर पल अनप्रेडिक्टेबल और दिलचस्प नज़र आए। चुनावी रैलियों में उनकी दमदार मौजूदगी हो या बंद दरवाजों के पीछे के उनके भावुक पल – सोहम ने हर शेड को इतनी खूबसूरती से निभाया कि उनके किरदार ने शो की कहानी को नई गहराई दी.
हेमंत –सिमरन (2017)सिमरन भले ही कंगना रनौत के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन सोहम शाह ने हेमंत के रोल में अपनी अलग छाप छोड़ी. एक सीधे-साधे, लेकिन परंपरावादी मंगेतर के तौर पर सोहम का एक्टिंग इतनी नैचुरल लगी कि लोग उनके किरदार से जुड़ाव महसूस करने लगे. हेमंत का नजरिया समझ में आता है, लेकिन फिर भी लोग सिमरन की आजादी के साथ खड़े रहते हैं. सोहम ने ये साबित कर दिया कि साइड रोल में भी वो अपनी मौजूदगी दर्ज कराना अच्छे से जानते हैं.
‘तुम्बाड’साल 2018 में आई फिल्म ‘तुम्बाड’ में सोहम शाह ने विनायक राव का किरदार निभाया था. दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाली इस फिल्म ने साल 2018 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. विनायक राव सालों बाद खजाने की खोज में अपने गांव ‘तुम्बाड’ लौटता है, जहां पूरे साल बारिश होती रहती है. फिल्म को बनने में 6 साल से ज्यादा समय लगा. फिल्म में असली प्रभाव पैदा करने के लिए, इसे 4 मानसून में शूट किया गया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 15, 2025, 22:07 IST
homeentertainment
सोहम शाह की 5 धमाकेदार परफॉर्मेंस, जिनमें दिखा था एक्टर का अनोखा अंदाज