Sports

5 बड़े रिकॉर्ड बने… 358 रन बनाकर दूसरी बार हारी टीम इंडिया, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे में तीसरी बार 3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक

Last Updated:December 04, 2025, 05:16 IST

Team India lost second time after made 358 runs: भारतीय टीम दूसरी बार अपने घर में 358 रन बनाने के बावजूद वनडे मैच हार गई. साउथ अफ्रीका ने भारत के 358 रन के जवाब में 6 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया. दूसरे वनडे में 720 रन बने. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका की घर से बाहर वनडे में यह चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है. Virat Kohli, ruturaj Gaikwad, aiden markram, ind vs sa, india vs south Africa, india vs south Africa 2nd odi, south Africa chase down 359 runs, south Africa equals Australia records, south Africa made 5 records, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 358 रन के जवाब में 362 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रन का लक्ष्य हासिल किया था जो वनडे में उसकी सबसे बड़ी जीत है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 372 का टारगेट सफलता पूर्वक हासिल किया था.

Virat Kohli, ruturaj Gaikwad, aiden markram, ind vs sa, india vs south Africa, india vs south Africa 2nd odi, south Africa chase down 359 runs, south Africa equals Australia records, south Africa made 5 records, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 358 रन के जवाब में 362 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रन का लक्ष्य हासिल किया था जो वनडे में उसकी सबसे बड़ी जीत है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 372 का टारगेट सफलता पूर्वक हासिल किया था.

Virat Kohli, ruturaj Gaikwad, aiden markram, ind vs sa, india vs south Africa, india vs south Africa 2nd odi, south Africa chase down 359 runs, south Africa equals Australia records, south Africa made 5 records, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ भारत में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी रन चेज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में विश्व कप में मोहाली में खेले गए मैच में एश्टन टर्नर के 43 गेंदों पर खेली गई नाबाद 84 रन की पारी के दम पर 359 रन के लक्ष्य का हासिल किया था. साउथ अफ्रीका ने अब तक 350 या उससे ज्यादा रन का सफल चेज तीन बार हासिल किया है, जो वनडे में भारत के साथ सबसे ज्यादा है.

Add as Preferred Source on Google

Virat Kohli, ruturaj Gaikwad, aiden markram, ind vs sa, india vs south Africa, india vs south Africa 2nd odi, south Africa chase down 359 runs, south Africa equals Australia records, south Africa made 5 records, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच में तीसरी बार तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े. साल 2001 में जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में भारत की ओर से सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने शतक जड़े थे. उसके बाद 2015 में भी मुंबई में वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसी और एबी डिविलियर्स ने एक मैच में शतक जड़े थे. रायपुर वनडे में विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और एडेन मार्करम ने शतक जड़े.

Virat Kohli, ruturaj Gaikwad, aiden markram, ind vs sa, india vs south Africa, india vs south Africa 2nd odi, south Africa chase down 359 runs, south Africa equals Australia records, south Africa made 5 records, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में दोनों टीमों की ओर से मिलाकर 720 रन बने.यह दोनों टीमों के बीच वनडे में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है. इससे पहले दोनों ने रांची में इसी सीरीज में मिलकर 681 रन बनाए थे.

Virat Kohli, ruturaj Gaikwad, aiden markram, ind vs sa, india vs south Africa, india vs south Africa 2nd odi, south Africa chase down 359 runs, south Africa equals Australia records, south Africa made 5 records, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत में 350 प्लस का टारगेट वनडे में पांचवीं बार चेज किया गया है. भारत के नाम अपने देश में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड 360 का है जो उसने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था. 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 359 का टारगेट चेज किया वहीं 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की जबकि 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 351 रन बनाए जबकि 2017 में भारत ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ 351 का टारगेट चेज किया. वनडे में अभी तक 13 बार 350 प्लस स्कोर चेज किए गए हैं जिसमें पांच में इंडिया में ये रन चेज हुए हैं. इसके बाद किसी भी देश में दो से ज्यादा बार 350 प्लस स्कोर नहीं चेज किए गए हैं.

First Published :

December 04, 2025, 05:16 IST

homesports

5 बड़े रिकॉर्ड बने… 358 रन बनाकर दूसरी बार हारी टीम इंडिया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj