5 बदलाव पड़े भारी ! ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने घर पर सीरीज में मारा
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर घुसकर वनडे सीरीज में मात देकर सनसनी मचा दी है. तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम 5 बड़े बदलाव के साथ उतरी जिसका खामियाजा उसे उठाना पड़ा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 140 रन ही बना पाई. चोटिल कूपर कोनोली बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर ओवर में जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने जोरदार वापसी कर जीत हासिल की. आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने शुरुआत में दबाब बनाया और विकेट चटाया. इसके बाद हारिस राउफ ने कंगारू गेंदबाजों को परेशान कर बैक फुट पर डाल दिया. 31.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर 140 रन ही बना पाई. रिटायर हर्ट हुए कूपर कोनोली दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 15:01 IST