हैदराबाद के 5 सबसे सस्ते बाजार | 5 Cheapest Shopping Markets in Hyderabad

Last Updated:December 27, 2025, 08:20 IST
Cheapest Shopping Markets in Hyderabad: हैदराबाद के बेगम बाजार. लाड बाजार. सुल्तान बाजार. चारमीनार और एबिड्स ऐसे स्थान हैं जहाँ आप कम बजट में बेहतरीन शॉपिंग कर सकते हैं. यहाँ घरेलू सामान से लेकर कपड़ों और गहनों तक की विशाल रेंज थोक और खुदरा दोनों दामों पर उपलब्ध है.
निजामों के शहर हैदराबाद में अगर आप कम बजट में झोला भरकर खरीदारी करना चाहते हैं, तो यहाँ के पारंपरिक बाजार आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं. चारमीनार की गलियों से लेकर सुल्तान बाजार की हलचल तक, ये बाजार न केवल सस्ते हैं बल्कि यहाँ की वैरायटी आपको हैरान कर देगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं हैदराबाद के उन 5 सबसे सस्ते बाजारों के बारे में जहाँ आप अपनी जेब ढीली किए बिना जमकर शॉपिंग कर सकते हैं:

यह हैदराबाद का सबसे बड़ा और पुराना व्यावसायिक बाजार है. अगर आप घर के लिए क्रॉकरी, घरेलू सामान या सजावटी चीजें थोक भाव पर खरीदना चाहते हैं, तो बेगम बाजार से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. यहाँ खुदरा (Retail) सामान भी आम बाजार की तुलना में काफी कम कीमत पर मिल जाता है. अपनी ऐतिहासिक पहचान और व्यापारिक विविधता के कारण यह बाजार हमेशा ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहता है.

चारमीनार के बिल्कुल पास स्थित यह बाजार ‘चूड़ी बाजार’ के नाम से भी मशहूर है. यहाँ की हाथ से बनी लाख की चूड़ियाँ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. चूड़ियों के अलावा, यहाँ आप सिल्क की साड़ियाँ, पारंपरिक दुपट्टे और आर्टिफिशियल आभूषण बहुत ही किफायती दामों पर खरीद सकते हैं. इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत इसकी सस्ती दरें हैं; यहाँ 20 रुपए में चूड़ियाँ और मात्र 100 रुपए में सुंदर दुपट्टे मिल जाते हैं.
Add as Preferred Source on Google

युवाओं और महिलाओं के बीच यह बाजार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. लेटेस्ट फैशन के कपड़े, जूते और सिल्वर ज्वेलरी के लिए कोटि बाजार विशेष रूप से जाना जाता है. यहाँ आपको सड़क किनारे लगे स्टॉल्स पर ट्रेंडी सामान बहुत ही कम कीमतों पर मिल जाएगा, बस आपको बारगेनिंग (मोलभाव) करना अच्छी तरह आना चाहिए. इस बाजार की किफ़ायती दरों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ मात्र 150 रुपए में कुर्ता और 250 रुपए में जूते आसानी से मिल जाते हैं.

नम्पल्ली अपनी जबरदस्त विविधता के लिए जाना जाता है. यहाँ जूते, बैग, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक विशाल रेंज उपलब्ध है. इस बाजार की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ लगने वाली ‘नुमाइश’ (Exhibition) है, जो हर साल जनवरी और फरवरी के महीने में आयोजित की जाती है. यह प्रदर्शनी पूरे भारत में मशहूर है, जहाँ देश के कोने-कोने से आया बेहतरीन और सस्ता सामान एक ही जगह मिल जाता है. आम दिनों में भी यह बाजार बजट शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन ठिकाना है.

यह हैदराबाद का ‘चोर बाजार’ भी कहलाता है, जो हर गुरुवार को लगता है. यहाँ आपको पुरानी एंटीक चीजों से लेकर जूते, बर्तन और घर के फर्नीचर तक सब कुछ बेहद सस्ते दाम पर मिल जाएगा. पुराने सामान के शौकीनों के लिए यह जगह किसी खजाना खोजने से कम नहीं है. यह बाजार इतना किफ़ायती है कि मात्र 1000 रुपए में आपका पूरा शॉपिंग बैग भर जाएगा.
First Published :
December 27, 2025, 08:20 IST
homeandhra-pradesh
हैदराबाद में हैं और यहां नहीं गए? कौड़ियों के दाम मिलता है ब्रांडेड सामान….



