Sports
5 क्रिकेटर जो करोड़पति होने के बाद हो गए पाई-पाई को मोहताज, एक भारतीय भी शामिल
क्रिकेट की दुनिया में ऐसे सैकड़ों खिलाड़ी हैं, जो फर्श से अर्श पर पहुंचे. ऐसे क्रिकेटर जो करियर की शुरुआत में मुश्किलों से गुजरे, लेकिन एक बार कामयाबी के सफर में चले तो करोड़पति हो गए. कामयाब करियर के बाद अब वे पैसों से खेलते हैं. लेकिन क्या आप ऐसे क्रिकेटरों को जानते हैं जो करियर की ऊंचाई पर पहुंचे. दुनिया में अपना नाम बनाया. करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई. करोड़ों फैंस बनाए. लेकिन बाद में किसी कारण से गर्दिशों में चले गए. ऐसे ही 5 क्रिकेटर जिनका जीवन अब संघर्षों में बीत रहा है. कह सकते हैं कि करोड़ों में खेलने वाले ये क्रिकेटर अब पाई-पाई को मोहताज हैं.