Rajasthan
5 दिन, 10 बार श्रृंगार! दीवाली पर चमकेगा बाबा श्याम का रूप, तैयारियां जोरो पर – हिंदी

Khatu Shyam Mandir: 5 दिन, 10 बार श्रृंगार! दीवाली पर चमकेगा बाबा श्याम का रूप
Khatu Shyam Mandir : हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में इस बार भक्तों के लिए बहुत कुछ खास होने वाला है. मंदिर को अभी से ही सजाने का काम जारी है. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाने और रंग रोगन के चलते मंदिर को 20 घंटों के लिए बंद भी किया गया है. अन्य राज्यों से आए कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई के साथ-साथ विशेष फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की जा रही है. गर्भगृह, मुख्य द्वार और मंडप को दीपावली थीम पर रोशनी और फूलों से सजाया जा रहा है, जिससे मंदिर का हर कोना जगमगाता नजर आएगा
homevideos
Khatu Shyam Mandir: 5 दिन, 10 बार श्रृंगार! दीवाली पर चमकेगा बाबा श्याम का रूप