Health

5 Effective Home Remedies for Dry Skin | ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय

Last Updated:October 17, 2025, 15:41 IST

Tips To Get Rid of Dry Skin at Home: सर्दियों में ड्राई स्किन से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. इससे निजात पाने के लिए नारियल तेल, एलोवेरा जेल, शहद, ओटमील और सूरजमुखी तेल जैसी नेचुरल चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं.

ख़बरें फटाफट

छोड़िए महंगी क्रीम्स, ड्राई स्किन पर लगाएं 5 देसी चीजें, रातोंरात मिलेगा आरामसनफ्लॉवर ऑयल भी स्किन ड्राइनेस से राहत दिला सकता है.

Home Treatments for Dry Skin Relief: सर्दियों के मौसम में तापमान गिर जाता है और हवा ड्राई हो जाती है. इसकी वजह से हमारी स्किन की नमी भी गायब हो जाती है. इसकी वजह से लोगों को ड्राई स्किन (Dry Skin) की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रॉपर हाइड्रेशन न होने से भी स्किन ड्राई होने लगती है. कुल मिलाकर ठंड के मौसम में ड्राई स्किन सबसे कॉमन प्रॉब्लम बन जाती है. जब लोगों की स्किन ड्राई होकर फटने लगती है, तो इंफेक्शन का भी खतरा होता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपकी स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं. कुछ नेचुरल चीजें त्वचा को गहराई से पोषण देकर ड्राई होने से बचा सकती है.

ड्राई स्किन से राहत पाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies for Dry Skin
सूरजमुखी का तेल (Sunflower Seed Oil) –मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूरजमुखी का तेल स्किन की नमी को बनाए रखने में मददगार होता है. इसे मॉइस्चराइजर के रूप में नहाने के बाद स्किन पर लगाया जा सकता है. इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होती है और त्वचा की चमक भी बरकरार रहती है. इसे आप दिन में 2-3 बार यूज कर सकते हैं.

नारियल तेल (Coconut Oil) – नारियल का तेल भी ड्राई स्किन के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है. एक रिसर्च के अनुसार नारियल का तेल माइस्चराइजिंग क्रीम जितना ही असरदार है और त्वचा की नमी बढ़ाने में मदद करता है. इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैटी एसिड्स एमोलिएंट की तरह काम करते हैं और त्वचा की दरारों को भरकर उसे स्मूद बनाते हैं.

शहद (Honey) – शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जिसमें हीलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसे सीधे ड्राई स्किन पर लगाया जा सकता है. यह त्वचा को नमी देने के साथ-साथ उसकी मरम्मत में भी सहायक होता है. शहद पूरी तरह से नेचुरल है और किसी भी प्रकार की एलर्जी के बिना उपयोग किया जा सकता है.

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) – एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए सदियों से किया जा रहा है. एलोवेरा जेल को सीधे स्किन पर लगाने से ड्राइनेस, जलन और खुजली में राहत मिलती है. आप इसे रात को सोने से पहले हाथ-पैर पर लगाकर दस्ताने या मोजे पहन सकते हैं. इससे त्वचा को गहराई से नमी मिलती है और वह सुबह तक नरम और मुलायम हो जाती है.

ओटमील बाथ (Oatmeal Bath) – अगर आपके पूरे शरीर की स्किन ड्राई रहती है, तो आप ओट्स या दलिया का पाउडर बना लें. इसके बाद ओट्स पाउडर को नहाने के पानी में मिलाकर उसका उपयोग कर सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की जलन और खुजली को कम करते हैं. यह तरीका प्राकृतिक और बेहद सुरक्षित है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 17, 2025, 15:41 IST

homelifestyle

छोड़िए महंगी क्रीम्स, ड्राई स्किन पर लगाएं 5 देसी चीजें, रातोंरात मिलेगा आराम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj