Business

5 ELSS Funds That Made Investors Rich in 10 Years। सालाना 21 फीसदी मिला रिटर्न, टैक्‍स बचा सो अलग, इन 5 ELSS फंडों ने कर दी मौज

Last Updated:January 13, 2025, 14:13 IST

Investment Tips- ELSS फंड में 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है. यानी इसमें लगाया पैसा तीन साल से पहले वापस नहीं निकाला जा सकता. खास बात यह है कि ईएलएसएस में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
सालाना 21 फीसदी मिला रिटर्न, टैक्‍स बचा सो अलग, इन 5 ELSS फंडों ने कर दी मौज

ELSS में निवेश पर ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है.

नई दिल्‍ली. इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) न केवल शानदार रिटर्न देती हैं, बल्कि टैक्‍स बचत भी कराती हैं. इनको टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड भी कहा जाता है. सेबी के नियमों के अनुसार, ELSS फंड के लिए कम से कम 80% राशि इक्विटी में निवेश करना अनिवार्य है, जबकि शेष 20% अन्य परिसंपत्तियों में निवेश किया जा सकता है. आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत, ELSS में निवेश पर ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है. कुछ ईएलएसएस ने पिछले दस वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है. आज हम आपको ऐसे ही पांच फंडों के बारे में बताएंगे जिन्‍होंने पिछले निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

यहां गौर करने वाली यह है कि ELSS फंड में 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है. यानी इसमें लगाया पैसा तीन साल से पहले वापस नहीं निकाला जा सकता. खास बात यह है कि ईएलएसएस में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है और आप ₹500 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें पैसा एकमुश्‍त यानी लंप सम और एसआईपी के द्वारा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  Multibagger Stock : बाजार की गिरावट को इस शेयर ने दिखाया ठेंगा, महीने भर में ही 143% रिटर्न

क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंडक्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड का बेंचमार्क BSE 500 TRI है. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.59% है. इस फंड का 10 साल का औसत वार्षिक रिटर्न 20.88% और SIP रिटर्न 23.65% रहा है. ₹10,000 मासिक SIP से 10 साल में ₹41.94 लाख का कॉर्पस बना. ₹1 लाख का लंप सम निवेश 10 साल में ₹6.66 लाख हो गया.

बैंक ऑफ इंडिया ELSS टैक्स सेवर फंडयह ईएलएलएस BSE 500 TRI को फॉलो करता है. इस फंड का खर्च अनुपात 0.84% है तो 10 साल का वार्षिक रिटर्न 17.55% रहा है. वहीं, एसआईपी रिटर्न 20.42% रहा है. ₹10,000 मासिक SIP से ₹35.22 लाख का कॉर्पस बना. ₹1 लाख का लंप सम निवेश ₹5 लाख हो गया.

JM ELSS टैक्स सेवर फंडBSE 500 TRI से संबंधित जेएम ईएलएसएस टैक्‍स सेवर फंड का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 1.27% है. इसका 10 साल का वार्षिक रिटर्न 17.01% तो SIP रिटर्न 19.79% रहा है. इस फंड में ₹10,000 मासिक SIP से 10 साल में ₹34.04 लाख का फंड बन गया है. वहीं, ₹1 लाख का लंप सम निवेश ₹4.81 लाख हो गया.

DSP ELSS टैक्स सेवर फंडडीएसपी ईएलएसएस टैक्‍स सेवर फंड ने भी पिछले दस वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है. यह फंड भी बेंचमार्क BSE 500 TRI को फॉलो करता है. इस फंड का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.74% है. फंड का 10 साल का वार्षिक रिटर्न 16.72% तो SIP रिटर्न 19.01% फीसदी है. ₹10,000 मासिक SIP से ₹32.79 लाख का कॉर्पस बना है. ₹1 लाख का लंप सम निवेश ₹4.69 लाख हो गया है.

बंधन ELSS टैक्स सेवर फंडबीएसई 500 टीआरआई को फॉलो करने वाले इस फंड का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.66% है. फंड ने पिछले दस साल में 16.17% वार्षिक रिटर्न दिया है. वहीं, SIP रिटर्न 18.11% रहा. ₹10,000 मासिक SIP से ₹31 लाख का फंड दस साल में बन गया. ₹1 लाख का लंप सम निवेश ₹4.48 लाख हो गया.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी म्‍यूचुअल फंड प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)


Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 14:13 IST

homebusiness

सालाना 21 फीसदी मिला रिटर्न, टैक्‍स बचा सो अलग, इन 5 ELSS फंडों ने कर दी मौज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj