फ्लैट से पकड़ाए 3 महिलाओं समेत 5 विदेशी, मिली ऐसी चीज, तुरंत हुए अरेस्ट
जयपुर. राजस्थान पुलिस ने यहां बुधवार को तीन महिलाओं समेत पांच विदेशी नागरिकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि सूचना मिलने पर उसने रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारा और आरोपियों को 47 ग्राम कोकीन (मादक पदार्थ) के साथ पकड़ा. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान इमानुएल (तंजानिया), मोहम्मद (मिस्र), एंतोनिया (तंजानिया), पॉलीन और प्रिसिला (दोनों केन्या से) के रूप में हुई है.
पुलिस डीसी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जगतपुरा इलाके में श्याम रेजिडेंसी के एक फ्लैट में ड्रग्स के कारोबार की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस फ्लैट पर छापा मारा और यहां ड्रग्स की खेप के साथ 5 तस्करों जिनमें 2 युवक और 3 महिलाएं शामिल हैं; को रंगे हाथों अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग किराए के फ्लैट में रह रहे थे तथा कॉलेजों और अन्य स्थानों पर विक्रेताओं को छोटे पैकेट में मादक पदार्थ पहुंचाते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ बनाता है रील्स, IPS बनकर लिए थे लाखों, शख्स पर लगे आरोप, पुलिस हैरान
ये भी पढ़ें: ‘नौकरी लगी है, प्रसाद चढ़ाना है’, मिठाई लेकर मंदिर पहुंचा युवक, दर्शन करते ही जो हुआ…
पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस, पूछताछ में खुलेंगे राजपुलिस ने बताया कि प्लास्टिक की छोटे पैकेट्स और वजन तौल की इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त हुई है. पुलिस ने इन पांचों तस्करों की कुंडली खंगालना शुरू कर दी है. इनके लोकल और विदेशी नेटवर्क पर पूछताछ हो रही है. इसके साथ ही इनके बैंक अकाउंट्स, मोबाइल अन्य दस्तावेजों के आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश है ताकि पूरा नेटवर्क पकड़ आ सके. पुलिस का मानना है कि विदेशी नागरिकों को कोकीन कौन सप्लाई कर रहा था और इस पूरे नेटवर्क में कितने लोग हैं? इन सभी सवालों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
Tags: Drug Cartels, Drug racket, Drug smuggler, Drug Smuggling, Drugs case, Drugs mafia, Drugs Peddler, Drugs trade, International drug racket, Jaipur latest news today, Jaipur live news, Jaipur news, Jaipur police, Police investigation, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 23:45 IST