5 Heroes of India Victory against England: गिल से लेकर कोहली तक, भारत की जीत के 5 हीरो, अंग्रेजों के छुड़ा दिए छक्के

Last Updated:February 12, 2025, 21:26 IST
5 Heroes of India Victory against England: भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 142 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेहमानों का क्लीनस्वीप कर दिया. अहमदाबाद वनडे में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो रहे…और पढ़ें
भारत की इंग्लैंड पर वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप जीत के 5 हीरो.
हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़े अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने मेहमान बल्लेबाजों के कमर तोड़ दिए
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को कहीं का नहीं छोड़ा. टीम इंडिया ने अपने घर में 3 मैचों की सीरीज में मेहमानों का क्लीनस्वीप कर यह बतााया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वह पूरी तरह से तैयार है. भारत की घर पर लगातार बाइलेटरल सीरीज में यह सातवीं सीरीज जीत है. टीम इंडिया की इस जीत में शुभमन गिल का रिकॉर्ड शतक और विराट व श्रेयस की अर्धशतकीय पारी अहम रही. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का जलवा रहा. भारत की जीत में इन 5 खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया. साल 2011 से भारत की बाइलेटरल वनडे सीरीज में यह 12वीं क्लीनस्वीप जीत है. तब से लेकर अब तक भारत ने 58 सीरीज खेली.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जड़कर भारत की बड़े स्कोर की नींव रखी. उन्होंने 102 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली. रोहित का विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत को बेहतरीन शुरुआत नहीं मिली. गिल ने इसके बाद विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. गिल सबसे तेज 2500 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान हाशिम अमला का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा.भारत की जीत में गिल का सबसे बड़ा रोल रहा.
Ranji Trophy semi final line up: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, फाइनल के लिए रहाणे- सूर्यकुमार की टक्कर करुण नायर से
यशस्वी जायसवाल का क्या था कसूर …क्यों चैंपियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर, उनकी जगह टीम इंडिया में किसे मिली जगह
विराट कोहली ने जड़ा पचासाविराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से लंबे समय बाद अर्धशतकीय पारी निकली. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने लय हासिल करने में समय किया. लेकिन लय में आने के बाद कुछ शानदार शॉट खेले. कोहली ने मार्क वुड की ओवरपिच गेंद को कवर्स में खेलकर अपना पहला चौका जड़ा और फिर तेज गेंदबाज साकिब महमूद पर भी दो चौके मारे. कोहली ने लियाम लिविंगस्टोन पर छक्के और एक रन के साथ 50 गेंद में अपना 73वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा. कोहली ने भारतीय पारी को संभाल लिया और सही समय पर उन्होंने अर्धशतक जड़ भारत की जीत में अपना योगदान दिया.
श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर गाड़ा खूंटाचौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए. उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन पारियां खेली है. श्रेयस ने इससे पहले भी अर्धतशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. अय्यर एक बार फिर शानदार लय में नजर आए और उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने 64 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे. श्रेयस इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने भारत को तीसरे वनडे जीत में अहम भूमिका अदा की.
अर्शदीप ने दोनों ओपनर्स को भेजा पवेलियनतेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बॉलिंग में कमाल कर दिया. उन्होंने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को आउट किया. बेन डकेट और फिल सॉल्ट खतरनाक होते दिखाई दे रहे थे तभी अर्शदीप ने दोनों को पवेलियन भेजकर भारत की मैच में वापसी कराई. उन्होंने सही समय पर विकेट लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया. अर्शदीप ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.
हर्षित ने 3 वनडे में लिए 6 विकेटड्रीम डेब्यू करने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) के लिए पिछले कुछ दिन शानदार चल रहे हैं. हर्षित ने इस सीरीज से वनडे डेब्यू किया और छा गए.उन्होंने तीसरे वनडे में हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.दोनों बल्लेबाज अकेले अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. इस दौरान हर्षित ने एक ओवर मेडन भी डाला. हर्षित ने पहले वनडे में 3 जबकि दूसरे मैच में एक विकेट लिया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 21:20 IST
homecricket
गिल से लेकर कोहली तक, भारत की जीत के 5 हीरो, अंग्रेजों के छुड़ा दिए छक्के