5 Iconic Restaurants Serving Authentic Rajasthani Cuisine You Must Try During Your Visit” – हिंदी

Last Updated:May 13, 2025, 11:50 IST
Udaipur Top restaurants: उदयपुर के नटराज डाइनिंग हॉल, रजवाड़ी थाल, मिलेट्स ऑफ मेवाड़, कुंवर कलेवा और 1559 AD रेस्टोरेंट्स अपने खास खाने और माहौल के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां का पारंपरिक खानपान पर्यटकों को आकर्षित …और पढ़ें
उदयपुर, जिसे झीलों की नगरी कहा जाता है, न केवल अपनी खूबसूरती और विरासत के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां का पारंपरिक खानपान भी लोगों को खासा आकर्षित करता है. अगर आप उदयपुर घूमने आ रहे हैं और यहां के बेस्ट फूड का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो शहर के कुछ रेस्टोरेंट्स आपकी यह यात्रा स्वाद से भरपूर बना सकते हैं. आइए जानते हैं उदयपुर के कुछ ऐसे खास रेस्टोरेंट्स के बारे में जो अपने खास खाने और माहौल के लिए प्रसिद्ध हैं.
नटराज डाइनिंग हॉल: उदयपुर आने वाला हर टूरिस्ट ‘नटराज डाइनिंग हॉल’ का नाम जरूर सुनता है. यहां शुद्ध राजस्थानी और गुजराती थाली परोसी जाती है. दोपहर और रात दोनों समय यहां लंबी कतारें देखने को मिलती हैं. परंपरागत अंदाज में परोसी जाने वाली थाली में दाल-बाटी-चूरमा से लेकर कढ़ी, खिचड़ी और तरह-तरह की सब्ज़ियां शामिल होती हैं.
रजवाड़ी थाल: नाम के अनुसार ‘रजवाड़ी’ में राजसी ठाठ और व्यंजन दोनों का अनुभव होता है. यहां आने वाले पर्यटकों को मिट्टी के बर्तनों में परोसा गया खाना विशेष रूप से पसंद आता है. रजवाड़ी रेस्टोरेंट पारंपरिक राजस्थानी स्वाद के साथ-साथ लोक संगीत और सजावट में भी अलग पहचान रखता है.
मिलेट्स ऑफ मेवाड़: स्वस्थ और देसी खाने के प्रेमियों के लिए ‘मिलेट्स ऑफ मेवाड़’ एक बेहतरीन ठिकाना है. यह रेस्टोरेंट मोटे अनाज जैसे बाजरा, ज्वार और रागी से बने व्यंजन परोसने में माहिर है. यहां शुद्ध शाकाहारी, ग्लूटन फ्री और वेगन भोजन की वैरायटी उपलब्ध है. विदेशी सैलानियों के बीच भी यह जगह खासा लोकप्रिय है, जो स्वास्थ्य के साथ स्वाद की तलाश में रहते हैं.
कुंवर कलेवा: राजस्थानी व्यंजनों की बात हो और कुंवर कलेवा का नाम न लिया जाए, ऐसा नहीं हो सकता. यहां परंपरागत थाली में मिलने वाला खाना पूरी तरह देसी और देसी घी से भरपूर होता है. दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्ज़ी, केर-सांगरी और मीठे में मालपुआ जैसी डिशेस यहां की खास पहचान हैं. साथी यह रेस्टोरेंट अपनी नॉनवेज डिशेज के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है.
1559 AD: झील के किनारे स्थित ‘1559 AD’ रेस्टोरेंट इतिहास और स्वाद का बेहतरीन मेल है. यहां आपको कॉन्टिनेंटल, मुगलई और राजस्थानी भोजन का खास मिश्रण मिलेगा. इसकी रॉयल सेटिंग और ओपन एयर डाइनिंग इसे खास बनाती है. अगर आप उदयपुर आ रहे हैं तो इन जगहों पर भोजन करना आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा.
homelifestyle
फूड लवर्स के लिए खास हैं ये रेस्टोरेंट्स, यहां मिलेगा असली राजस्थानी स्वाद