क्रिकेट के 5 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना असंभव, एक ही बल्लेबाज के नाम सभी कीर्तिमान

Last Updated:March 01, 2025, 18:48 IST
क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते हैं और बनते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम 5 ऐसे महारिकॉर्ड दर्ज हैं जो 77 साल बाद भी अटूट हैं. इन रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर, मौजूदा समय में कोई…और पढ़ें
डॉन ब्रैडमैन ने 5 ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो 7 दशक से अटूट हैं.
हाइलाइट्स
एक क्रिकेटर के नाम 5 विश्व कीर्तिमान हैं जो दशकों से अटूट हैं इस दिग्गज क्रिकेटर ने सभी रिकॉर्ड बल्लेबाजी में बनाए हैं डॉन ब्रैडमैन ने 68 टेस्ट में 6000 रन का आंकड़ा छू लिया था
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में डॉन ब्रैडमैन का नाम बहुत अदब से लिया जाता है. दिग्गज बल्लेबाज ने 20 साल के अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को हर कोई 99 की औसत के लिए याद करता है. इस बल्लेबाज ने 52 टेस्ट मैचों में ही 6 हजार से ज्यादा रन ठोक दिए थे. उनके नाम 5 महारिकॉर्ड दर्ज हैं जो आज भी किसी बल्लेबाज के लिए तोड़ना लगभग नामुमकिन है. साल 1958 में आखिरी बार टेस्ट में उतरने वाले ब्रैडमैन ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाए हैं. ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो 299 रन पर नाबाद लौटे हैं.
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतर बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड है.उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 52 टेस्ट मैच खेले.इस दौरान उन्होंने 99 की बल्लेबाजी औसत से कुल 6996 रन बनाए. ब्रैडमैन के इस औसत को छूना तो दूर आज तक कोई बल्लेबाज नजदीक भी नहीं पहुंच पाया है. महानतम बल्लेबाज के इस रिकॉर्ड का टूटना असंभव है. सर डॉन ब्रैडमैन को आखिरी टेस्ट पारी में 4 रन बनाने की जरूरत थी. लेकिन उस मैच में वह खाता खोले बगैर एरिक होलीज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद वह 100 के बैटिंग औसत से चूक गए. यह टेस्ट इतिहास में आज भी सबसे अधिक है.
डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने का महारिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 19 शतक जड़े जो किसी बल्लेबाज का सिंगल टीम के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक सेंचुरी है.ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम दिग्गज सुनील गावस्कर का जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक जड़े थे.
साल 1936-37 में सर डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 810 रन बनाए थे. एक टेस्ट सीरीज में यह किसी कप्तान की ओर से बनाया गया सबसे अधिक रन है. ब्रैडमैन के इस विश्व रिकॉर्ड को आजतक कोई कप्तान नहीं तोड़ पाया है.ब्रैडमैन के बाद अगर किसी बल्लेबाज ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वो हैं इंग्लैंड के ग्राहम गूच (752) और सुनील गावस्कर (732)हैं.
ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में तिहरा शतक जड़ चुके हैं. जो विश्व रिकॉर्ड है.साल 1930 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. ब्रैडमैन के बाद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक दिन में ट्रिपल सेंचुरी नहीं जड़ सका है. इसके अलावा ब्रैडमैन ने लगातार 6 टेस्ट में छह शतक जड़े हैं. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. इन 6 शतक में दो डबल सेंचुरी भी शामिल हैं. सबसे कम पारियों में डॉन ब्रैडमैन के नाम 2000 रन, 3000 रन, 4000 रन, 5000 रन और 6000 टेस्ट रन बनाने का विश्व कीर्तिमान दर्ज है. 68 पारियों में वह 6000 के आंकड़े पर पहुंचे थे. इसके बाद बल्लेबाजों ने छह हजार के आंकड़े को छूने के लिए 100 से ज्यादा पारियां खेली.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 18:48 IST
homecricket
क्रिकेट के 5 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना असंभव, बल्लेबाज के नाम सभी कीर्तिमान