rajsthan election | Rajasthan Election-2023—विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की बड़ी खबर,अलवर कलक्टर,तीन पुलिस अधीक्षकों पर गिरी गाज

जयपुरPublished: Oct 11, 2023 11:15:35 pm
चुनाव आयोग के दौरे में दिखी थी भी कमजोर परफोर्मेंस
जयपुर।
राजस्थान में धनबल और बाहुबल से मुक्त विधानसभा चुनाव कराने के लिए बुधवार को बड़ा कदम उठाया। चुनाव आयोग (Election Commission Of India) के दौरे के समय जिलों में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) की तैयारियों को लेकर खराब परफोरर्मेंस साबित होने पर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के कलक्टरों और पुलिस अधीक्षकों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। आयोग के राजस्थान दौरे के समय खराब परफोर्मेंस सामने आने पर एक जिला कलक्टर और तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद अलवर कलक्टर पुखराज सेन,भिवाडी पुलिस अधीक्षक करण शर्मा,चूरू एसपी राजेश कुमार मीणा को हटा दिया गया है।
राजस्थान में चुनाव आयोग (ECI) के दौरे में आयोग ने माना कि सीमावर्ती राज्य हरियाणा और पंजाब से तस्करी की शराब अलवर,हनुमानगढ,चूरू पहुंच रही थी और पडोसी राज्य गुजरात तक जा रही थी। आयोग इन संवेदनशील जिलों के कलक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की कार्यशैली से संतुष्ठ नहीं हुआ इनको हटाने के आदेश दिए।
राजस्थान में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner of India ) राजीव कुमार ने जयपुर में दो दिन तक राजस्थान में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एक एक जिले के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों से अवैध शराब की तस्करी,अपराधों पर नियंत्रण,मतदाताओं में भय फैलाने वाले समाज कंटको की गिरफ्तारी समेत सभी गतिविधियों की समीक्षा की थी। जिसमें सीमावर्ती जिलों के कलक्टर व एसपी चुनाव तैयारियों को लेकर कमजोर दिखे।