Health

5 Natural Hangover Remedies After Diwali | दिवाली के बाद हैंगओवर से राहत के 5 आसान तरीके

Last Updated:October 21, 2025, 10:16 IST

Best Ways to Get Over Diwali Hangover: दिवाली की रात देर तक पार्टी, मिठाइयां और कभी-कभी शराब के सेवन के बाद अगली सुबह हैंगओवर परेशान कर सकता है. सिरदर्द, थकान और मतली जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं. इन आसान तरीकों से आप हैंगओवर दूर कर सकते हैं.दिवाली के बाद हैंगओवर उतारने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके, छूमंतर होगा सिरदर्दहैंगओवर उतारने के लिए नींबू पानी पीना असरदार होता है.

Tips To Get Rid of Hangover Quickly: दिवाली के त्योहार पर लोग जमकर मौज मस्ती करते हैं. इस दौरान कई लोग शराब पी लेते हैं. इसके अलावा खूब तली-भुनी चीजों का भी सेवन कर लेते हैं, जिसकी वजह से अगली सुबह शरीर थका-थका और सुस्त महसूस करता है. सिरदर्द, चक्कर, मतली और एनर्जी की कमी जैसे लक्षणों को आमतौर पर हैंगओवर कहा जाता है. अगर आप ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं और हैंगओवर के कारण परेशानी हो रही है, तो घबराइए नहीं. आपको 5 ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप दिवाली के बाद हैंगओवर को जल्दी उतार सकते हैं.

हैंगओवर से राहत पाने के 5 आसान तरीके
हाइड्रेशन सबसे जरूरी : हैंगओवर की सबसे बड़ी वजह शरीर में पानी की कमी होती है. शराब या तली हुई चीजें शरीर को डिहाइड्रेट कर देती हैं. इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले ढेर सारा पानी पिएं. आप चाहें तो इसमें नींबू और थोड़ा सा शहद मिलाकर डिटॉक्स ड्रिंक भी बना सकते हैं. यह न केवल शरीर को हाइड्रेट करेगा बल्कि लिवर को साफ करने में भी मदद करेगा.

नारियल पानी और नींबू पानी लें : नारियल पानी में नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो शरीर में एनर्जी को जल्दी वापस लाते हैं. वहीं नींबू पानी शरीर की एसिडिटी को संतुलित करता है और सिरदर्द व उलझन से राहत दिलाता है. एक गिलास नींबू पानी में चुटकीभर काला नमक मिलाकर पीना हैंगओवर में बेहद कारगर होता है.

हल्का और हेल्दी नाश्ता करें : हैंगओवर के दौरान भूखे रहने से हालत और बिगड़ सकती है. सुबह का नाश्ता स्किप ना करें. केला, टोस्ट, दलिया या दही जैसे हल्के और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें. केला पोटैशियम से भरपूर होता है, जो शरीर की थकावट को कम करता है. दही पाचन क्रिया को सही करने में मदद करता है.

अदरक और शहद का काढ़ा : अदरक पाचन में मदद करता है और मतली को शांत करता है. एक कप गर्म पानी में थोड़ा अदरक उबालें. उसमें शहद और नींबू डालें. यह मिश्रण न केवल डिटॉक्स का काम करता है, बल्कि आपकी थकान को भी दूर करता है और शरीर को ताजगी से भर देता है.

हल्का योग या वॉक करें : हैंगओवर की स्थिति में पूरा दिन बिस्तर पर पड़े रहने से बेहतर है कि आप हल्की एक्सरसाइज करें. टहलना, डीप ब्रीदिंग या प्राणायाम जैसे योगासन करने से शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है, जिससे थकावट कम होती है और मूड बेहतर होता है. इससे मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से राहत मिलती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 21, 2025, 10:16 IST

homelifestyle

दिवाली के बाद हैंगओवर उतारने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके, छूमंतर होगा सिरदर्द

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj