गंभीर बीमारियों में अब बुजुर्गों को नहीं फैलाना पड़ेगा किसी के सामने हाथ, ऐसे होगा फटाफट इलाज

Last Updated:April 04, 2025, 07:56 IST
भारत सरकार की तरफ से 70 साल के बुजुर्गों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा.X
आयुष्मान कार्ड के साथ बुजुर्ग
अमेठी: हम जब तक स्वस्थ रहते हैं तब तक अपने सेहत का ख्याल आसानी से और अच्छे तरीके से रख पाते हैं, लेकिन बीमार होते ही हम असहाय और निराश्रित हो जाते हैं. खास करके ऐसा बुजुर्गों के साथ ज्यादा होता है. लेकिन अब बुजुर्गों को भी इस समस्या से निजात मिल रहा है. सरकार की तरफ से मिलने वाले निशुल्क आयुष्मान कार्ड की वजह से ये संभव हो रहा है. जी हां जी आयुष्मान कार्ड का लाभ सिर्फ पहले चिन्हित लोगों को मिलता था उसी आयुष्मान कार्ड का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को भी मिल रहा है. अमेठी में तेजी से इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.
गंभीर बीमारियों में मिलेगी आयुष्मान कार्ड की मदद
बात अगर अमेठी की की जाए तो अमेठी में कई अच्छे अस्पताल इस आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं. जहां 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनने के बाद 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज गंभीर बीमारियों में हो सकेगा. अमेठी जिले के साथ-साथ प्रदेश के भी कुछ अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किया गया है जिससे यदि यहां पर व्यवस्थाएं ना मिले तो प्रदेश के उन अस्पतालों में बुजुर्ग जाकर अपना अच्छे से बेहतर उपचार करा निरोगी बन सकें.
पहले गंभीर बीमारियों में थी दिक्कतें अब होगा फायदालोकल 18 के रियलिटी चेक में बातचीत के दौरान एक बुजुर्ग लाल साह सिंह ने बताया कि पहले उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था. इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बीमारियों में उनके ज्यादा पैसे खर्च होते थे कभी कभार तो घर वाले भी उपचार के लिए मना कर देते थे, लेकिन आयुष्मान कार्ड बन जाने से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज आसानी से हो जाता है और किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क कहीं नहीं लगता. उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी योजना है और हम सबको इससे फायदा हो रहा है.
बुजुर्गों को मिल रहा है फायदा
वहीं आयुष्मान भारत योजना के प्रभारी डॉक्टर अनूप तिवारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लगातार बुजुर्गों को चिन्हित किया जा रहा है. 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड योजना के जरिए लगातार जोड़ा जा रहा है जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अलावा भी जो लोग पात्र हैं उन्हें आयुष्मान कार्ड जारी कर निशुल्क उपचार कर दिया जाएगा.
Location :
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
April 04, 2025, 07:56 IST
homelifestyle
अब बुजुर्गों को नहीं फैलाना पड़ेगा किसी के सामने हाथ, ऐसे होगा फ्री में इलाज