5 players left out of Pakistan squad for T20I series vs Sri Lanka: बाबर आजम सहित 5 खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने टीम से क्यों निकाला, खराब फॉर्म या कुछ और? जानिए सबकुछ

Last Updated:December 28, 2025, 16:05 IST
5 players left out of Pakistan squad for T20I series vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान रविवार को किया. पीसीबी ने बाबर आजम सहित 5 स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है. ये सभी खिलाड़ी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों को बाबर करने की वजह भी सामने आ गई है. पीसीबी पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सौदेबाजी कर चुका था.
बाबर आजम सहित इन पांच खिलाड़ियों को पीसीबी ने टीम से बाहर कर दिया है.
लाहौर. पाकिस्तान ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर शादाब खान को टीम में शामिल किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे बाबर आजम या तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम में नहीं बुलाया गया है. शादाब सात जनवरी 2026 से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. कंधे की सर्जरी के बाद जून से क्रिकेट से बाहर रहने के बाद उन्होंने इस महीने बीबीएल से वापसी की, जहां उन्होंने बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन किया.
बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और मोहम्मद रिजवान भी बीबीएल में खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों को टीम में नहीं लिया गया है और ये ऑस्ट्रेलियाई लीग में खेलना जारी रखेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भरोसा दिया था कि बीबीएल में खेलने वाले उसके खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसलिए इन्हें नेशनल टीम में नहीं लिया गया है. पाकिस्तान ने सलमान अली आगा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें बल्लेबाज ख्वाजा नफे नया चेहरा हैं. अब्दुल समद भी टीम में लौटे हैं.
बाबर आजम सहित इन पांच खिलाड़ियों को पीसीबी ने टीम से बाहर कर दिया है.
शादाब खान बीबीएल में सिडनी थंडर की ओर से खेल रहे हैंअनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान भी इस समय बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं. उन्हें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए नेशनल टीम में वापस बुलाया गया है. टीम की कप्तानी सलमान आगा करेंगे. सेलेक्टर्स ने अनकैप्ड ख्वाजा नफे को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने 32 टी20 मैचों में 132.81 के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज को पहली बार पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली है. जिन्होंने इस सीजन की पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए प्रभावित किया था.
7 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज दांबुला में खेली जाएगी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसका मुकाबला भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएसए से होगा.
टीम इस तरह है: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, सईम अयूब, साहबजादा फरहान, फखर जमां, शादाब खान, फहीम अशरफ, मुहम्मद नवाज, अबरार अहमद, उस्मान तारिक, उस्मान खान, ख्वाजा नफे, नसीम शाह, सलमान मिर्जा और मुहम्मद वसीम जूनियर.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 16:04 IST
homecricket
बाबर आजम सहित 5 खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने टीम से क्यों निकाला, जानिए


