3 मैच में 5 रन… फिर भी विराट को लेकर कॉन्फिडेंट दिखे कोच, कहा- उनका खराब फॉर्म परेशानी वाली बात नहीं…

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में विराट कोहली इस बार रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत को टी20 वर्ल्डकप में अपनी बैटिंग से कई यादगार जीत दिलाने वाले विराट मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 3 पारियों में 5 रन ही बना पाए हैं. अमेरिका के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले में भी विराट 0 पर आउट हो गए थे. इस बीच बैटिंग कोच ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि उनका खराब फॉर्म कोई परेशानी वाली बात नहीं है.
बैटिंग कोच विक्रम राथौड़ ने कहा,” मुझे अच्छा लगता है जब मुझसे विराट कोहली को लेकर सवाल किया जाता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे अच्छा कर रहे हैं या नहीं. कोई दिक्क्त वाली बात नहीं है. कोहली आईपीएल से ही कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. हां, अभी कुछ मैचों में वह आउट हुए हैं लेकिन इससे चीजें बदलती नहीं है. वह अब भी अच्छी बैटिंग कर रहा है. वह रनों का भूखा है. वह अच्छा करना चाहता है. आने वाले समय में मैं उनसे शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद करूंगा.”
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं लेकिन टी20 वर्ल्डकप में वे ओपनिंग कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ 1 और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाने वाले विराट के अमेरिका के खिलाफ 0 पर आउट होते ही दो अनचाहे रिकॉर्ड उनके नाम के साथ जुड़ गए. टी20 वर्ल्डकप में यह पहली बार है जब विराट 0 पर आउट हुए हैं और इस पारी के बाद उनका टी20I का बैटिंग औसत 50 के नीचे आ गया.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 07:49 IST