Entertainment
2025 में अजय देवगन के भांजे समेत 5 स्टारकिड्स करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, 5वां नाम है सबसे शॉकिंग
01
नई दिल्ली. नई पीढ़ी के स्टार किड्स और नए चेहरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. कुछ नामों से तो पर्दा हट चुका हैं. कुछ चेहरों से तो पर्दा हट चुका है. वहीं, कुछ ऐसे है, जो आते के साथ गदर मचाने के लिए तैयार हैं. इब्राहीम अली खान, राशा थडानी, अमन देवगन सहित कई नामों की गूंज आपने सुन ली होगी. लेकिन इस लिस्ट में एक बड़े राजनीतिक परिवार के बेटे का भी नाम है. कौन हैं वो स्टारकिड चलिए बताते हैं आपको…