5 स्टार्स ने रिजेक्ट की ब्लॉकबस्टर, थिएटर में हर सीन पर बिलख-बिलख रोए थे लोग, नया नवेला एक्टर रातोंरात बना स्टार

Last Updated:January 05, 2026, 12:52 IST
साल 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म को आज भी लोग सबसे ऊपर ही रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मल्टीस्टारर सुपरहिट फिल्म को पहले कई बड़े स्टार्स ने रिजेक्ट किया था. तब कहीं जाकर रोल एक नए नवेले एक्टर को मिला था.
नई दिल्ली. साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की कहानी देख थिएटर में लोग रोने पर मजबूर हो गए थे. ये उस दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. अब जल्द ही बॉर्डर 2 भी फैंस का दिल जीतने आ रही है. लेकिन आज भी पहली वाली फिल्म के किस्से कम नहीं हुए हैं. . इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे,अक्षय खन्ना की तो इस फिल्म से किस्मत चमक उठी थी.

अक्षय खन्ना इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बने हुए हैं. वह अपने किरदारों में जान फूंक दिया करते हैं. लेकिन साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में अक्षय खन्ना ने लेफ्टिनेंट धर्मवीर का किरदार निभाकर लोगों का दिल ही जीत लिया था.

इस फिल्म के दौरान अक्षय खन्ना एक्टिंग की दुनिया में बिल्कुल नए थे. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह रोल पहले सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सैफ अली खान को मिली थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
Add as Preferred Source on Google

सलमान खान ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. लेकिन आमिर उस वक्त फिल्म इश्क की शूटिंग कर रहे थे. अजय देवगन मल्टी स्टारर फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं थे.

इन सब स्टार्स के बाद जब ये रोल अक्षय खन्ना के पास गया तो उन्होंने ये ऑफर हाथों हाथ लिया. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए थे.

देखा जाए तो अक्षय खन्ना के करियर की शुरुआत के हिसाब से बॉर्डर उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म में वह पूजा भट्ट के अपोजिट नजर आए थे.

जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी बॉर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे एक्टर्स ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था.

sacnilk.com के मुताबिक, जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का बजट तकरीबन 10 करोड़ रुपये था, लेकिन भारत में 62.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 64.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रही. आईएमडीबी पर फिल्म को 7.9 की रेटिंग मिली है. बॉर्डर को ओटीटी के प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 05, 2026, 12:52 IST
homeentertainment
5 स्टार्स ने रिजेक्ट की ब्लॉकबस्टर, थिएटर में हर सीन पर बिलख-बिलख रोए थे लोग



