Entertainment
2024 की 5 सुपरहिट फिल्में, पांचों में एक चीज रही कॉमन, सारी OTT पर हैं मौजूद, 1 तो फ्री में देख सकते हैं

06
अरनमनई 4: सुंदर सी द्वारा निर्देशित यह एक कॉमेडी हॉरर तमिल फिल्म है. फिल्म में सुंदर मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, रामचंद्र राजू, संतोष प्रताप, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश और दिल्ली गणेश जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ था और इसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 100.50 करोड़ थी. अब आप इस फिल्म को फ्री में जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं.