Entertainment
5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, इस हफ्ते ओटीटी पर देंगी दस्तक, तीसरे नंबर वाली का रहस्य देख चकरा जाएगा सिर
02
विपिन दास द्वारा निर्देशित और दीपू प्रदीप द्वारा लिखित मलयालम फिल्म ‘गुरुवायूर अम्बालानदायिल’ में पृथ्वीराज सुकुमारन आनंद के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, बेसिल जोसेफ के रोल में विनू हैं. ये फिल्म यकीनन देखने के बाद आप बीच में उठ नहीं पाएंगे. यह फिल्म सुप्रिया मेनन, मुकेश आर. मेहता और सी.वी. सारथी के प्रोडक्शन में बनाई गई है. फिल्म एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी होने वाली होती है, लेकिन बुरी किस्मत और परिस्थितियों के चलते, वह एक ऐसी महिला से शादी कर लेता है जो उससे नफरत करती है, और अंततः उसके गुस्से का शिकार हो जाता है. यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह अब 27 जून से डिज्नी+ हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में स्ट्रीम हो रही है.