5.56 मिनट का वो रोमांटिक गाना, जो बना लाखों आशिकों के दिल का जज्बात, हसरत बयां करने के लिए आज भी है पहली पसंद

90 के दशक के रोमांटिक दौर में कुछ गाने ऐसे बने, जो सिर्फ सुने नहीं गए बल्कि महसूस किए गए. करीब 5.56 मिनट का सदाबहार गीत ‘कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की…’ भी उन्हीं में से एक है, जिसने लाखों आशिकों के दिल की बात को आवाज दी. प्यार की हसरत, अधूरी चाहत और दिल में छुपे जज्बातों को जिस खूबसूरती से इस गीत ने बयां किया, वहीं इसे आज भी पहली पसंद बनाता है. कुमार सानू और अलका याग्निक की जादुई आवाज ने इस गाने को भावनाओं की ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जबकि स्क्रीन पर अक्षय कुमार और अश्विनी भावे की मासूम केमिस्ट्री ने इसे और यादगार बना दिया. यह गीत सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं सुनाता, बल्कि उन अनकहे एहसासों का आईना है, जिन्हें शब्दों में ढालना हर किसी के बस की बात नहीं होती. आज भी जब दिल कुछ कह नहीं पाता, तो यही गीत जज्बातों का सबसे सच्चा जरिया बन जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
5.56 मिनट का वो रोमांटिक गाना, जो बना लाखों आशिकों के दिल का जज्बात



