Health
5 things to do to get instant relief from gastric headache | पेट में गैस से सिरदर्द हो रहा है? इन 5 चीजों से तुरंत आराम मिलेगा
जयपुरPublished: Oct 21, 2023 04:00:43 pm
Gastric headache: गैस की समस्या आम तौर पर हम सभी को परेशान करती है, लेकिन कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि व्यक्ति को सिरदर्द के रूप में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दर्द के साथ, आपको उबकाई, छाती में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Gastric headache :
Gastric Headache: गैस की समस्या बहुत ही ज्यादा कॉमन होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार ये इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सिरदर्द के जैसी कई सारी समस्याएं भी आपको झेलनी पड़ सकती हैं, ऐसे में जानिए कि सिरदर्द की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो कौन-कौन से घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।