Sports

Arun Dhumal on IPL cancellation speculation: आईपीएल होगा कैंसिल? आज हो सकता है फैसला

Last Updated:May 09, 2025, 01:48 IST

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच पर बड़ा अपडेट दिया है. धूमल ने ये भी बताया कि आईपीएल आगे जारी रखने का फैसला कौन करेगा. भारत औ…और पढ़ेंआईपीएल पर आज हो सकता है फैसला, विदेशी खिलाड़ी लौटना चाहते हैं घर

आईपीएल के रद्द होने पर मंडराया खतरा.

हाइलाइट्स

आईपीएल पर फैसला शुक्रवार को लिया जा सकता है एहतिआत के तौर पर पंजाब दिल्ली मैच हुआ रद्द अरुण धूमल बोले- सरकार के फैसले का कर रहे इंतजार

नई दिल्ली. आईपीएल पर रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है. पड़ोसी शहर जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया. जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण पूरी लीग के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया. आईपीएल की गर्वनिंग बॉडी इस लीग को आगे जारी रखने को लेकर गहन चिंतन मंथन कर रही है.आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा.

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को जम्मू और पठानकोट के नजदीकी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद आईपीएल के जारी रहने पर संदेह बना हुआ है. धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. यह एक बदलती हुई स्थिति है. हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. जाहिर है कि सभी ‘लॉजिस्टिक्स’ को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.’ लखनऊ में शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हां, यह फिलहाल होगा, लेकिन निश्चित रूप से स्थितियां बदल रही हैं और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा.’

प्लेन नहीं… बीसीसीआई ने धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बनाया ‘स्पेशल रूट’, जानिए पूरी डिटेल

खिलाड़ियों को विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगाधर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को करीब 85 किलोमीटर दूर पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा. टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट जाएंगी. पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी बताया गया था. बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था.

‘दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी’आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया. यहां के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने बताया, ‘दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया.’ स्टेडियम से बाहर निकलते समय कई लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। प्रभसिमरन सिंह 28 गेंद पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उनके सलामी जोड़ीदार प्रियांश आर्य 34 गेंद पर 70 रन बनाकर तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए थे, जिसके तुरंत बाद खेल रोकना पड़ा.

‘विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं’पाकिस्तान के हमलों को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत धर्मशाला का एकमात्र हवाई अड्डा और पड़ोसी कांगड़ा और चंडीगढ़ के हवाई अड्डे फिलहाल बंद हैं. आज रात के मैच के रद्द होने के बाद यह स्पष्ट नहीं है कि लीग आगे जारी रहेगी या नहीं. यह भी पता चला है कि लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बीच बीसीसीआई की बैठक अभी चल रही है. पर सूत्रों का कहना है कि विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किएभारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं. ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में किए गए जिसमें 26 लोग मारे गए थे. गुरुवार को हवाई हमले की चेतावनी और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ समेत कई जिलों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया. आईपीएल का कार्यक्रम पहले ही इस घटनाक्रम से प्रभावित हो चुका है क्योंकि 11 मई को धर्मशाला में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच अहमदाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया है.

authorimgKamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homecricket

आईपीएल पर आज हो सकता है फैसला, विदेशी खिलाड़ी लौटना चाहते हैं घर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj