5 white foods that can poison your blood, increase the risk of sepsis | रोजाना खाते हैं ये 5 सफेद चीजें? हो जाएं सावधान, इनसे खून में जहर घुल सकता है
जयपुरPublished: Nov 17, 2023 05:09:24 pm
ब्लड पॉइजनिंग या सेप्सिस एक गंभीर रोग है जो शरीर के इतने सकारात्मक प्रतिक्रियाओं का होता है कि यह जीवन-threatening हो सकता है। यह रोग आमतौर पर इन्फेक्शन के कारण होता है जो शरीर में फैल जाता है और उच्चतम संग्रणी तक पहुंचता है, जिससे संग्रणी में जहरीले तत्वों का प्रसार होता है। इससे अन्य अंगों और अंगसंग पर भी प्रभाव पड़ता है, जिससे शरीर के विभिन्न हिस्सों में इंफेक्शन हो सकता है।
Blood poisoning food : These 5 white foods can increase the risk of sepsis, stop consuming them today
ब्लड पॉइजनिंग (Blood Poisoning) या सेप्सिस (Sepsis) होने की वजह कई बार हमारे खानपान की गड़बड़ी भी होती है। सेप्टीसीमिया जानलेवा हो सकता है और कई बार ब्लड में गंदगी के कारण ही किडनी इन्फेक्शन, यूटीआई, निमोनिया या स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्याएं होती हैं।