Rajasthan

5 years mother and daughter from Noida met in Rajasthan

Last Updated:May 08, 2025, 17:21 IST

करीब पांच साल पहले नोएडा से लापता हुई मां-बेटी को पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की लोकेशन तब मिली, जब महिला के पति के मोबाइल पर अचानक आधार कार्ड से जुड़ा एक ओटीप…और पढ़ेंएक OTP ने 5 साल से बिछड़े परिवार को मिलाया, नोएडा से गायब हुई मां-बेटी मिलीं

ओटीपी ने मिलवाया 5 साल बिछडे अपनो को अपनो से

हाइलाइट्स

नोएडा से लापता मां-बेटी जोधपुर में मिलीं.आधार कार्ड ओटीपी से मां-बेटी की लोकेशन मिली.पुलिस ने 10 दिन में मां-बेटी को बरामद किया.

जोधपुर:- अपडेट होती इस तकनीक के जमाने में जहां इसका लोग फायदा ले रहे हैं, तो वहीं इस ओटीपी के जमाने में एक परिवार को उनके खोए हुए अपनों से मिलाने का काम किया है. 5 साल पहले नोएडा से लापता हुई मां-बेटी जोधपुर में सकुशल मिल गई हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक मां-बेटी 2020 से रहस्यमयी परिस्थितियों में कई सालों से लापता थीं, लेकिन एक ओटीपी के जरिए दोनों का पता चल गया.

दरअसल करीब पांच साल पहले नोएडा से लापता हुई मां-बेटी को पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की लोकेशन तब मिली, जब महिला के पति के मोबाइल पर अचानक आधार कार्ड से जुड़ा एक ओटीपी आया, जिसके बाद पति ने पुलिस में इस मामले की जानकारी दी.

2020 में हुए थे गायबपुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में नोएडा में रहने वाली एक महिला अपनी छोटी बेटी के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर नोएडा के थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी, जिसके बाद कई महीनों तक तलाश करने के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने 6 नवंबर 2022 को केस बंद कर दिया.

ओटीपी के जरिए 5 साल पहले बिछडे मां बेटी का लगा पतापुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधार से जुड़े डाटा और संबंधित एजेंसी से संपर्क किया. जिस नंबर से ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट की गई थी, उसे सर्विलांस पर डाला गया. लोकेशन ट्रेस करते हुए पता चला कि यह नंबर राजस्थान के जोधपुर के देवनगर इलाके में सक्रिय है. एक विशेष टीम गठित कर पुलिस ने जोधपुर में दबिश दी और 2 मई को मां-बेटी को बरामद कर लिया.

10 दिन में हुई बरामदआधार कार्ड में चेंज ऑफ एड्रेस की एप्लीकेशन डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के मुताबिक इस बीच लापता मां नेहा उर्फ मंजू ने 23 अप्रैल 2025 बच्ची के आधार कार्ड में चेंज ऑफ एड्रेस की एप्लीकेशन कहीं से डालने पर पिता के मोबाइल पर ओटीपी आया, जिसके बारे उसने थाना 49 पर पुनः सूचना दी.

पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी से संपर्क किया. तीन बार अलग-अलग नंबर प्राप्त होने पर उनसे नई सूचना प्राप्त कर जोधपुर, राजस्थान से मां-बेटी को मात्र 10 दिन के अंदर बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. पुलिस इस मामले में लापता मां बेटी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Location :

Jodhpur,Rajasthan

homerajasthan

एक OTP ने 5 साल से बिछड़े परिवार को मिलाया, नोएडा से गायब हुई मां-बेटी मिलीं

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj