50 बेड और स्पेशलिस्ट डॉक्टर! करौली का पुराना अस्पताल बना सुपरहिट सेटेलाइट सेंटर

Last Updated:April 21, 2025, 12:23 IST
करौली शहर के पुराने जिला अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है, जहां 50 बेड, विशेषज्ञ डॉक्टरों और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था होगी. इससे शहरवासियों को अब 9 किलोमीटर दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी…और पढ़ेंX
शहरवासियों को जल्द मिलेंगी सेटेलाइट अस्पताल की सुविधाएं
करौली- करौली शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही पुराने जिला अस्पताल में सेटेलाइट अस्पताल की सुविधाएं शुरू होने वाली हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में इस भवन को सेटेलाइट अस्पताल में बदलने की घोषणा की गई थी, अब इसकी दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
अब नहीं लगानी पड़ेगी 9 किलोमीटर की दौड़पुराने जिला अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल के रूप में विकसित करने से करौली शहर के लोगों को इलाज के लिए 8-9 किलोमीटर दूर स्थित नए जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा के अनुसार, भवन में आवश्यक संसाधनों की स्थापना पूरी हो चुकी है और चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
50 बेड की सुविधा और विशेषज्ञों की टीम होगी मौजूदडॉ. मीणा ने बताया कि इस अस्पताल में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है. अस्पताल में कुल 16 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रस्तावित है, जिनमें 5 विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, एक सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और 18 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया प्रगति पर है.
डेंटल सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैंसेटेलाइट अस्पताल में डेंटल डॉक्टर की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है, और वे अपनी सेवाएं देना शुरू कर चुके हैं. यह शहरवासियों के लिए राहत की शुरुआत मानी जा सकती है.
सेवाएं जल्द होंगी शुरूपुराने अस्पताल भवन में लगभग सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं. जैसे ही सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होती है, करौली शहरवासियों को घर के पास ही आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी, जिससे समय और दूरी दोनों की बचत होगी.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 12:23 IST
homerajasthan
50 बेड और स्पेशलिस्ट डॉक्टर! करौली का पुराना अस्पताल बना सुपरहिट सेटेलाइट सेंट