50 Companies Of Paramilitary Forces deployed on Haryana-Punjab border Farmers march to Delhi before Lok Sabha elections | Delhi Chalo : लोकसभा चुनाव से पहले किसानों का ‘दिल्ली कूच’, हरियाणा में इंटरनेट बंद और तैनात की गई अर्धसैनिक बल की 50 कंपनी
50 Companies Of Paramilitary Forces : हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के किसान (farmer) संगठनों के आगामी ‘दिल्ली कूच’ (Delhi Chalo) को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को तैनात किया गया है।
50 Companies Of Paramilitary Forces : हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के आगामी ‘दिल्ली कूच’ को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। 13 फरवरी को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। पंजाब से सटते सिरसा और फतेहाबाद जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां सिरसा पहुंच चुकी है। सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरी तरह चौकस रहने की हिदायत दी गई है।